Ram Navami Stock Market Holiday: देशभर में आज यानी 17 अप्रैल, 2024 को रामनवमी के अवसर पर छुट्टी है. इस दिन घरों में भगवान राम के जन्म दिवस के अवसर पर नवमी की पूजा की जाएगी. इस मौके पर स्टॉक मार्केट भी बंद रहेंगे. BSE (Bombay Stock Exchange और NSE (National Stock Exchange) पर कल ट्रेडिंग नहीं होगी. साल 2024 के लिए स्टॉक मार्केट की छुट्टियों की लिस्ट में 17 अप्रैल को आधिकारिक छुट्टी घोषित किया गया है. निवेशक और ट्रेडर BSE और NSE की वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट (stock market holidays in 2024) चेक कर सकते हैं. BSE के मुताबिक, इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, SLB और करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट बुधवार को ट्रेडिंग के लिए बंद रहेंगे. 

कमोडिटी बाजार कब खुलेंगे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) पर कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट सुबह के सेशन के लिए तो बंद रहेगा, लेकिन शाम के सेशन के लिए खुलेगा, इस वक्त ट्रेडिंग होगी. इसके लिए MCX पर ट्रेडिंग शाम को 5 बजे खुलेगी और 11:30/11:55 बजे रात में बंद होगी.

मई में कब-कब बंद रहेंगे बाजार?

बता दें कि अभी पिछले हफ्ते भी स्टॉक मार्केट बंद थे. ईद-उल-फित्र के मौके पर गुरुवार को बाजार में छुट्टी थी. अब फिर से इस बुधवार को बाजार बंद रहने वाले हैं. बता दें कि ये इस महीने की आखिरी छुट्टी होगी. इसके बाद बाजार सीधे 1 मई को बंद रहेंगे. इस दिन महाराष्ट्र दिवस पड़ रहा है. इसके अलावा, 20 मई को भी बाजार बंद रहेंगे. ये छुट्टी लिस्ट में बाद में जोड़ी गई है क्योंकि इस दिन महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी है. BSE और NSE ने पिछले दिनों इसकी घोषणा की थी कि 20 मई को महाराष्ट्र में मुंबई की कई सीटों पर मतदान की तिथि तय होने के चलते उस दिन बाजार बंद रखने का फैसला किया गया है.