Stock Market Holiday: गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाजार बंद है. अब सोमवार को बाजार खुलेगा. यह हफ्ता कारोबार के लिहाज से बेहद छोटा रहा. सोमवार को बाजार बंद था, क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर कार्यक्रम के दिन महाराष्ट्र सरकार ने छुट्टी का ऐलान किया था. इस हफ्ते सोमवार और शुक्रवार को बाजार बंद रहा और केवल 3 कारोबारी सत्र दर्ज किए गए.

सेंसेक्स 70700 और निफ्टी 21352 अंकों पर बंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 359 अंकों की गिरावट के साथ 70700 और निफ्टी 101 अंकों की गिरावट के साथ 21352 अंकों पर बंद हुआ. यह मंथली एक्सपायरी वाला दिन भी था. गुरुवार की गिरावट में सबसे ज्यादा योगदान टेक महिंद्रा, Cipla और भारती एयरटेल का रहा. इन स्टॉक्स में करीब 6 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई.

अब 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर बंद रहेगा बाजार

NSE की तरफ से जारी कैलेंडर के मुताबिक, अब 8 मार्च को शुक्रवार के दिन महाशिवरात्रि के कारण बाजार बंद रहेगा. उसके बाद 25 मार्च को सोमवार के दिन होली, 29 मार्च को शुक्रवार के दिन गुड-फ्राइडे,  11 अप्रैल को गुरुवार को ईद, 17 अप्रैल को बुधवार के दिन रामनवमीं के कारण बाजार बंद रहेगा.

2024 में किस-किस दिन बंद रहेगा बाजार?

उसके बाद 1 मई को बुधवार के दिन महाराष्ट्र दिवस, 17 जून को सोमवार के दिन बकरीद, 17 जुलाई को  बुधवार के दिन मोहर्रम,  15 अगस्त को गुरुवार के दिन स्वतंत्रता दिवस,  2 अक्टूबर को बुधवार के दिन गांधी जयंती,  1 नवंबर शुक्रवार के दिन दिवाली, 15 नवंबर को शुक्रवार के दिन गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर 2024 को बुधवार के दिन क्रिसमस के कारण बाजार बंद रहेगा.