Stock Market Highlights: बुधवार (27 नवंबर) को घरेलू शेयर बाजार में सपाट ओपनिंग देखने को मिली. इसके बाद बाजार लगातार दायरे में ही कारोबार करते दिखाई दिए. FMCG, फार्मा, रियल्टी, बैंकिंग जैसे शेयरों में गिरावट दिखाई दी. वहीं, ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल शेयरों में तेजी दर्ज हो रही था.  प्री-ओपनिंग में निफ्टी 300 अंक ऊपर था, लेकिन जब बाजार खुले तो निफ्टी 20 अंक फिसलकर ट्रेड करता दिखा था.. सेंसेक्स में भी 80 अंकों की गिरावट थी. बैंक निफ्टी 40 अंक नीचे था. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में खरीदारी दिखी. सेंसेक्स 117 अंक ऊपर 80,121 पर खुला. निफ्टी 10 अंक ऊपर 24,204 पर खुला और बैंक निफ्टी 37 अंक नीचे 52,154 पर खुला.

इन शेयरों में एक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निफ्टी पर Adani Ports बड़ा लूजर था, लेकिन फिर इसमें जबरदस्त खरीदारी दिखी और ये टॉप फाइव गेनर्स में आ गया. इसके साथ ही ये सेंसेक्स पर टॉप गेनर के तौर पर दिखाई दिया. इसके अलावा, Adani Enterprises, Coal India, BEL में भी अच्छी तेजी थी. Cipla, Tata Steel, IndusInd Bank, Bharti Airtel, Axis Bank में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई.

ग्लोबल बाजारों से अपडेट

कल अमेरिकी बाजार फिर नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था और विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से लगातार दूसरे दिन कैश मार्केट में खरीदारी देखी गई, बाजार में तेजी भी अच्छी रही, ऐसे में पॉजिटिव सेंटीमेंट दिखाई दे रहे हैं. इजरायल-हिजबुल्लाह में युद्धविराम पर समझौता बाजार के लिए और पॉजिटिव हो सकता है.

अमेरिकी बाजार नए शिखर पर हैं. डाओ सवा सौ अंक चढ़कर लगातार पांचवें दिन मजबूती के साथ नए लाइफ हाई पर तो S&P-500 ने लगातार सातवें दिन बढ़कर  नया रिकॉर्ड हाई बनाया. नैस्डैक में भी सवा सौ अंकों की तेजी दर्ज हुई. आज सुबह GIFT निफ्टी (करीब 50 अंक चढ़कर ) 24250 के पास दिखा. आज आने वाले पर्सनल कंज्म्प्शन के आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर था और निक्केई 100 अंक नीचे दर्ज हुआ. 

एक बड़ी खबर ये भी है कि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम का समझौता हुआ है. इजरायल अगले 60 दिनों में लेबनान से धीरे-धीरे अपनी सेना हटाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसकी घोषणा की है.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • इजरायल-हिजबुल्लाह में युद्धविराम पर समझौता
  • डाओ, S&P नए लाइफ हाई पर, नैस्डैक 118 अंक चढ़ा
  • LME पर कॉपर साढ़े तीन महीने के निचले स्तर पर
  • कैश में FIIs की लगातार दूसरे दिन खरीदारी

आज ये हैं खबरों वाले शेयर

ADANI POWER  

रॉयटर्स के हवाले से खबर  

आंध्र सरकार अदानी पावर डील को कर सकती है रद्द 

 

M&M 

Mahindra XEV 9e,  BE 6e इलेक्ट्रिक कार लॉन्च 

Mahindra XEV 9e की शुरुआती कीमत `21.90 Lk 

Mahindra BE 6e की शुरुआती कीमत `18.90 Lk 

 

Vedanta  

सऊदी कॉपर प्रोजेक्ट्स में $2 बिलियन निवेश की योजना 

 

Zaggle Prepaid Ocean Services  

कंपनी का MasterCard के साथ 7 साल का करार 

 

Ola Mobility Ola Electric 

नए स्कूटर लॉंन्च किये 

 ₹39,999 - ₹64,999 तक कीमतें  

 

Lumax AutoTech 

Greenfuel Energy में मेजोरिटी हिस्सा खरीदा 

सब्सिडियरी के जरिए 60% हिस्सा `153.09 Cr में खरीदा 

 

SUGAR STOCKS IN FOCUS  

गन्ना किसानों को बिहार सरकार का तोहफा 

गन्ने की सभी किस्मों के दाम में 10 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी 

गन्ना उद्योग विभाग मंत्री कृष्णनंदन पासवान की चीनी मिल्स के साथ बैठक में फैसला 

 

IRCTC  

IRCTC का ब्लैक फ्राइडे ऑफर लॉन्च 

बिना सुविधा शुल्क चुकाए फ्लाइट टिकट बुक करें 

29 नवंबर को बुकिंग पर कन्वीनिएंस फीस में 100% छूट 

टिकट के साथ इंश्योरेंस भी मुफ्त मिलेगा 

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए ऑफर मान्य 

सिर्फ 29 नवंबर को बुक करने पर ही मिलेगा ऑफर 

 

NTPC 

NTPC Green और Chattisgarh state Power generation के बीच करार 

रिन्युबल प्रोजेक्टस के लिए करार