शेयर बाजार में आज निवेशकों के लिए एक बेहद खास दिवाली है. जी हां, आज शाम स्टॉक मार्केट में दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग होती है. ऐसे खास मौके पर निवेशकों को कुछ खास शेयर खरीदने से मोटा मुनाफा हो सकता है. स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आज शाम 6:15 बजे से लेकर शाम 7:15 बजे तक होगा. अगर आप भी आज दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग 2019 (Diwali Muhurat Trading 2019) में ट्रेडिंग के लिए तैयार हैं तो आप काफी फायदे में रह सकते हैं. हम यहां एक्सपर्ट के साथ बातचीत के आधार पर टॉप 5 शेयर की चर्चा करते हैं जो आज की दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग में आपकी अच्छी खासी कमाई करा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग 2019 का शेड्यूल

ब्लॉक डील सेशन: शाम 5:45 बजे से शाम 6:00 बजे तक

प्री ओपन: शाम 6:00 बजे से शाम 6:08 बजे तक

नॉर्मल मार्केट टाइमिंग: शाम 6:15 बजे से लेकर शाम 7:15 बजे तक 

क्लोजिंग सेशन: शाम 7:20 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे तक

ट्रेड मोडिफिकेशन कट ऑफ टाइम: शाम 6:15 बजे से लेकर शाम 7:40 बजे तक 

आज के लिए टॉप 5 शेयर

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का शेयर शुक्रवार को प्रति शेयर 469.10 के लेवल पर बंद हुआ. मोतीलाल ओसवाल के डेरिवेटिव एंड टेक्निकल एनालिस्ट चंदन तापड़िया के अनुसार, "आईसीआईसीआई बैंक के शेयर की कीमत अगले तीन महीनों में 520 रुपये से अधिक होने की उम्मीद है. तापड़िया का सुझाव है कि शेयर बाजार के निवेशकों को इस शेयर के लिए 420 रुपये के स्टॉप लॉस को ध्यान में रखते हुए खरीदारी करनी चाहिए. मार्केट एक्सपर्ट् का मानना है कि आईसीआईसीआई बैंक का शेयर एफआईआई और डीआईआई के पसंदीदा शेयरों में से एक है.

आईटीसी

आईटीसी (ITC) शेयर की कीमत पिछले कारोबारी सत्र में 247.70 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर बंद हुई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट नवीन त्रिवेदी के मुताबिक, "आईटीसी के शेयर की कीमत बेहद तेज है और काउंटर में खरीदारी की स्थिति बन सकती है क्योंकि आईटीसी के शेयर एक साल में 368 रुपये के लेवल तक अपग्रेड मूवमेंट के लिए तैयार हैं. " प्लूटस एडवाइजर्स के एमडी और सीईओ प्रकाश पांडे ने एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तर्क से सहमत होते हुए कहा, "आईटीसी शेयर की कीमत तीन से छह महीने में मिडटर्म के ख्याल से 320 रुपये के लेवल पर देखने को मिल सकती हैं. आईटीसी में 225 रुपये स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है.

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड

अगले महीने से मोटर वाहन बीमा की स्पीड बढ़ रही है क्योंकि धनतेरस के दौरान लोग अच्छी खासी संख्या में गाड़ियां खरीदते हैं, शेयर मार्केट के एक्सपर्ट आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के शेयर में पैसा लगाने से हाई रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड शेयर की कीमत शुक्रवार को लगभग 1330 रुपये प्रति स्टॉक के स्तर पर बंद हुई. दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग 2019 के शेयरों पर मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने कहा, "आईसीआईसीआई लोम्बार्ड तीन से छह महीने में 1500 रुपये के टारगेट की तरफ बढ़ेगा. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट ने दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग में इस शेयर के लिए 1180 रुपये पर स्टॉप लॉस बनाए रखने की सलाह दी है.

(रॉयटर्स)

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक का शेयर 25 अक्टूबर को 708.60 रुपये पर बंद हुआ. यह शेयर एफआईआई और डीआईआई के पसंदीदा शेयरों की लिस्ट में है. माना जा रहा है कि यह शेयर बाजार के निवेशकों को आज दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग 2019 में हाई रिटर्न दे सकते हैं. सेबी में रजिस्टर्ड टेक्निकल इक्विटी एनालिस्ट सिमी भौमिक के मुताबिक, एक्सिस बैंक के शेयर पॉजिटिव दिख रहे हैं और मौजूदा लेवल पर काउंटर खरीद सकते हैं."

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

गोदरेज इंडस्ट्रीज

पिछले कारोबारी सत्र में गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 405 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर बंद हुई थी. अलग-अलग शेयर मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, यह शेयर दिवाली मुहूर्त निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प है. प्लूटस एडवाइजर्स के एमडी और सीईओ प्रकाश पांडे खरीदारी की सलाह देते हुए कहते हैं कि गोदरेज इंडस्ट्रीज की शेयर की कीमत बड़े उलटफेर के लिए तैयार है और अगले एक साल में यह शेयर 560 के लेवल पर जा सकता है. निवेशक 345 का स्टॉप लॉस बनाए रखें.