Stock in News: नतीजों के दम पर दिखेगा ITC और SBI स्टॉक्स में एक्शन, आज भी फोकस में अदानी ग्रुप शेयर- ट्रेडिंग के लिए चेक कर लें लिस्ट
Q3 में ITC, SBI और टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे. वहीं, बीते दो हफ्तों से फोकस में चल रहे अदानी ग्रुप शेयरों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी. क्योंकि ग्रुप को लेकर मुश्किलें फिलहाल कम नहीं हुई हैं.
Stock in News: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन जोरदार स्टॉक एक्शन देखने को मिलने वाला है. आज कुछ शेयरों में खबरों के दम तो कुछ में नतीजों के दम पर उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. विंडफॉल टैक्स में भारी बढ़ोतरी से RIL, ONGC, OIL INDIA, MRPL, CHENNAI PETRO में एक्शन दिखेगा, तो वहीं टेलीकॉम कंपनी VODA-IDEA में सरकार को AGR बकाए के बदले स्टॉक्स मिलने की खबरों से एक्शन देखने को मिल सकता है.
नतीजों के दम पर फोकस में स्टॉक्स
Q3 में ITC, SBI और टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे. वहीं, बीते दो हफ्तों से फोकस में चल रहे अदानी ग्रुप शेयरों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी. क्योंकि ग्रुप को लेकर मुश्किलें फिलहाल कम नहीं हुई हैं. रॉयटर्स के मुताबिक सरकार ग्रुप कंपनियों के फाइनेंशियल की जांच कर सकता हैं. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर तो ज़ी बिजनेस के रिसर्च एनलिस्ट वरुण दूबे से जान लेते हैं पूरी डीटेल्स...
Vodafone Idea
कंपनी सरकार को स्पेक्ट्रम की किस्तों और AGR Dues संबंधित ब्याज के बदले शेयर्स अलॉट करेगी
कंपनी लगभग 1613 Cr शेयर्स 10/शेयर के भाव पर इशू करेगी
शेयर अलॉटमेंट से 16,133 करोड़ की पूँजी मिलेगी
RELIANCE, ONGC, Oil India, MRPL, Chennai Petro
विंडफॉल टैक्स में जबरदस्त बढ़ोतरी
कच्चे तेल पर Windfall Gain टैक्स ₹1900/टन से बढ़ाकर 5050/टन
ATF पर विंडफॉल टैक्स ₹3.5/Ltr से बढ़ाकर 6/Ltr
डीजल पर अतिरिक्त एक्सपोर्ट ड्यूटी ₹5/Ltr से बढ़ाकर ₹7.50 हुई (₹6+₹1.5)
पेट्रोल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं
नई दरें 4 फरवरी से लागू
IDFC First Bank
सब्सिडियरी IDFC फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी को प्रेफरेंशियल बेसिस पर शेयर जारी करेगी
58.18/शेयर के भाव पर 37.75 करोड़ शेयर जारी करने को मंजूरी
2196.30 करोड़ रुपए के शेयर जारी होंगे
अलॉटमेंट के बाद बैंक का पेड अप शेयर कैपिटल 623.86 से बढ़कर करीब 661.61 करोड़ होगा
Adani Ports
S&P ने रेटिंग में बदलाव किया
अदानी पोर्ट्स और अदानी इलेक्ट्रिसिटी को निगेटिव आउटलुक रेटिंग दी
निगेटिव आउटलुक governance risks के कारण कंपनी की क्रेडिट प्रोफाइल में कमी के जोखिम को दर्शाता है
नेगेटिव आउटलुक अदानी ग्रुप के लिए फंडिंग चैलेंज को दर्शाता है
Adani Enterprises
रॉयटर्स के हवाले से खबर
कानूनी प्रावधानों के तहत सरकार अदानी ग्रुप के पिछले फाइनेंशियल अकाउंट्स के निरीक्षण कर सकती है
कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री अदानी ग्रुप के पिछले फाइनेंशियल डिसक्लोजर का रिव्यू कर सकती है
Bajaj Finserv
9MFY23 में Bajaj एलियांज में नॉन यूनिट लिंक्ड पालिसी जिसका प्रीमियम 5 लाख से ज्यादा का APE में शेयर लगभग 8% का
OBEROI REALTY
कंपनी ने EGM 360 west प्रोजेक्ट के 63 यूनिट्स के अधिग्रहण को मंजूरी दी
Oasis Realty द्वारा बनाया प्रोजेक्ट Annie Basant, Worli में स्थित है
5.23 lakh sq. ft. एरिया को ₹3403 Cr में खरीदा
Blue Star के साथ भूमि खरीद के ट्रांजेक्शन को पूरा किया
ठाणे के पोखरण रोड 2 में 8 एकड़ जमीन खरीदी
192.31 Cr में भूमि खरीदी
NATCO PHARMA
USFDA ने विशाखापत्तनम (Vizag) फॉरमुलेशन फैसिलिटी में रेगुलेटरी इंस्पेक्शन पूरा किया
30 जनवरी 2023 से 3 फरवरी 2023 के बीच जांच चली
फैसिलिटी को 2 आपत्तियां जारी
जिसमें से एक प्रोडक्शन प्रोसेस कंट्रोल प्रोसीजर पर जारी किया गया
दूसरा इन्वेस्टिगेशन प्रोसीजर पर जारी किया गया
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
Nifty: Tata Steel
F&O: LIC Housing Finance (Variable), Muthoot Finance
Dividedn Ex-Date: आज है एक्स-डेट
कंपनी- CONCOR
अंतरिम डिविडेंड - ₹4/शेयर
Tata Power Q3 Results
कंसो आय 29.5% से बढ़कर 14129.1 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 10913.1 करोड़ रुपए था. कंपनी का मुनाफा भी 121.9% बढ़कर 945 करोड़ रुपए रहा.
SBI Q3 Results
NII 24.1% बढ़कर 38068.6 करोड़ रुपए
मुनाफा 68.5% बढ़कर 14205.3 करोड़ रुपए
FY 23 के लिए क्रेडिट ग्रोथ 14-16% के दायरे में रहने की संभावना
अदानी समूह से कर्ज चुकता करने में कोई दिक्कत नहीं होगी
अदानी समूह का एक्सपोजर कुल लोन बुक का 0.9% है
ITC Q3 Results
आय 3% बढ़कर 16225 करोड़ रुपए
मुनाफा 21% बढ़कर 5031 करोड़ रुपए
सिगरेट वॉल्युम 14.5%-15% के बीच