स्पाइसजेट (Spicejet) के शेयरों में शानदार तेजी का रुझान मिल रहा है. शुरुआती कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. तेजी के चलते स्पाइसजेट (Spicejet) के निवेशकों (Investors) को अच्छा मुनाफा हुआ है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैसेंजर ग्रोथ से बढ़ा मुनाफा

अक्टूबर महीने के पैसेंजर ग्रोथ ट्रैफिक के आंकड़े (Domestic Air Passenger Traffic Growth) जारी किए गए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर महीने में पैसेंजर ग्रोथ 1.18 करोड़ से बढ़कर 1.23 करोड़ पर पहुंच गई. यह चार महीने का सबसे उच्चतम स्तर है. 

इंडिगो में आई गिरावट

स्पाइसजेट (Spicejet) इकलौती सबसे बड़ी कंपनी है, जिसके मार्केट शेयर में इजाफा देखा गया है. अगर इंडिगो (Indigo) की बात करें तो इस महीने भी इसके मार्केट शेयर में गिरावट दर्ज की गई. गो एअर (Go Air) और एअर इंडिया (Air India) के शेयरों में भी पिछले महीने की तुलना में गिरावट देखी गई है.

कंपनी ने जोड़े 5 लाख नए ग्राहक

त्योहारी सीजन में स्पाइसजेट के ग्राहकों में जबरदस्त इजाफा हुआ. इस महीने लगभग 5 लाख ग्राहकों ने नई उड़ा भरी है. इसके कारण भी कंपनी के शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा स्पाइसजेट ने हाल ही में लगभग 46 नई उड़ानें अपने बेड़े में शामिल की हैं, जिसके कारण भी कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. 

 

गोल्डमैन सैक्स की ओर से जारी की रिपोर्ट

वहीं, गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) के मुताबिक, कुछ निवेशकों को स्पाइसजेट को खरीदने की सलाह दी गई थी. इसके अलावा पैसेंजर ग्रोथ की ओर से जारी किए गए आंकड़े शेयरों में तेजी का एक सबसे अहम कारण है.

(रिपोर्ट- शिवानी शर्मा/ नई दिल्ली)