Spicejet QIP: एविएशन सेक्टर की कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) को जबरदस्त रिस्पांस मिला है. निवेशकों ने जमकर भरोसा जताया है. QIP के लिए 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑफर मिला है. कंपनी की ग्रोथ स्टारी बेहतर नजर आ रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के अनुसार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संस्थागत निवेशकों दोनों का ही खासा ध्यान है. म्यूचुअल फंड, FIIs भाग लेंगे. QIP ओवरसब्सक्रिप्शन बाजार के भरोसे का संकेत देता है: QIP को मिली मजबूत प्रतिक्रिया स्पाइसजेट की मजबूत बाजार प्रतिष्ठा और उद्योग चुनौतियों से निपटने और अपनी परिचालन क्षमताओं का विस्तार करने की इसकी क्षमता में निवेशकों के विश्वास को दर्शाती है. 

स्ट्रैटजिक ग्रोथ के लिए फंड का इस्‍तेमाल 

QIP से मिली रकम का इस्तेमाल स्ट्रैटजिक ग्रोथ के लिए क‍िया जाएगा. इस QIP से जुटाई गई कैपिटल का उपयोग महत्वपूर्ण फ्यूचर एक्सपेंशन प्लान के लिए किया जाएगा. इसमें फ्लीट का विस्तार, ऑपरेशंस में सुधार और एयरलाइन की बैलेंस शीट को मजबूत करना शामिल है.