सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की अगली किस्त के लिए ऑफर प्राइस 4,590 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बयान में इसकी जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 की दूसरी सीरीज 11 मई 2020 से खुलकर 15 मई 2020 तक अभिदान के लिए खुली रहेगी. पहली सीरीज जारी करते समय गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond) की ऑफर प्राइस 4,639 रुपये प्रति ग्राम था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने पिछले महीने कहा था कि सरकार 20 अप्रैल से सितंबर तक, छह चरणों में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी करेगी. भारत सरकार की ओर से ये बॉन्ड रिजर्व बैंक जारी करेगा. इसमें सब्सक्रिप्शन के बाद निवेशकों को बॉन्ड जारी किए जाएंगे. अगर आप सरकार की इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 

(ज़ी बिज़नेस)

भारत सरकार ने ऑनलाइन अप्लाई करने वाले और डिजिटल माध्यम के जरिये पेमेंट करने वाले निवेशकों को ऑफर प्राइस में 50 रुपये ग्राम प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला लिया है. ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड की कीमत 4,540 रुपये प्रति ग्राम होगी.

चालू वित्तीय वर्ष में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज में निवेशकों में काफी उत्साह दिखाया. आरबीआई के मुताबिक अप्रैल सीरीज को 17.73 लाख यूनिट के लिए करीब 822 करोड़ का सब्सक्रिप्शन मिला. यह अक्टूबर 2016 के बाद सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की खरीद

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) को बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, चुनिंदा पोस्ट ऑफिस, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) या बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) से खरीद सकते हैं. इस स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए एक लिंक - https://www.rbi.org.in/scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=49665 पर भी विजिट कर सकते हैं.