Sovereign Gold Bond: सोने को निवेश के लिहाज से काफी सुरक्षित माना जाता है. सोने एक ऐसा मेटल है, जहां निवेश भी सुरक्षित है और पैसा डूबने के भी कम संभावनाएं रहती हैं. आज से वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज को लॉन्च कर दिया है. आज से इस सीरीज में पैसा लगाने का मौका खुल चुका है और 23 जून तक यहां निवेश करने का मौका बना रहेगा. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को जारी किया जाता है. बता दें कि इस वित्त वर्ष के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने SGB की पहली सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इसके लिए प्रति ग्राम सोने का भाव 5926 रुपए तय किया गया है. हालांकि अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो वहां थोड़ी छूट मिल सकती है. 

23 जून तक निवेश का मौका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBI की ओर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज को इश्यू कर दिया गया है. यहां निवेशक 23 जून तक निवेश कर सकते हैं. यहां प्रति ग्राम सोने का भाव 5926 रुपए तय किया गया है. हालांकि अगर यहां ऑनलाइन तरीके से निवेश करते हैं और पेमेंट करते हैं तो यहां प्रति ग्राम 50 रुपए की छूट मिलेगी. 

₹200 का भाव टच करेगा Nykaa का शेयर, ब्रोकरेज क्‍यों दे रहे हैं Buy की सलाह? 1 महीने 15% की तेजी

SGB पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Kama Jewelry के एमडी कॉलिन शाह का कहना है कि वित्त वर्ष 2023 में सोने में 17 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. गोल्ड बॉन्ड को पहली बार 2015 में पेश किया गया था. हाल ही में FED की ओर से हुई मॉनिटरी पॉलिसी के बाद सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा Millwood Kane International के फाउंडर और सीईओ नीश भट्ट का कहना है कि पेपर और डिजिटल गोल्ड में ज्यादा लिक्विडिटी होती है. घरेलू बाजार में गोल्ड ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें