Midcap Stocks: 6 दमदार शेयरों में मिलेगा हाई रिटर्न! एक्सपर्ट बुलिश, Anil Singhvi के साथ तैयार करें लिस्ट
Midcap Stocks: मार्केट एक्सपर्ट नेSona BLW Precision, Kolte Patil, Taj GVK, Goa Carbon, Minda Corp और Taj GVK में खरीदारी की राय दी है.
Midcap Stocks: शेयर बाजार में निवेशक मोटी कमाई करने के लिए पैसा लगाता है, हालांकि पैसा लगाने से पहले शेयर बाजार की चाल को समझ लेना जरूरी है. दमदार कमाई के लिए सॉलिड शेयरों को चुनना जरूरी है. आज यानी सोमवार (28 मार्च) को शेयर बाजार में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार की तेजी में भी 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों के लिए इस सेक्टर से दमदार स्टॉक लेकर आए हैं. मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर (Midcap Sector) से 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट नेSona BLW Precision, Kolte Patil, Taj GVK, Goa Carbon, Minda Corp और Taj GVK में खरीदारी की राय दी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी और राजेश पालविया ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
विकास सेठी की पसंद
लॉन्ग टर्म - Sona BLW Precision
लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने Sona BLW Precision को चुना है. ये देश की इलेक्ट्रिक कंपोनेंट बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 850 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
पोजीशनल - Kolte Patil
पोजीशनल टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने Kolte Patil को खरीदारी के लिए चुना है. ये एक पुणे स्थित रियल एस्टेट कंपनी है. कंपनी का डेट इक्विटी रेश्यो ज्यादा नहीं है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 320 रुपए का टारगेट दिया है और 265 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
शॉर्ट टर्म - Taj GVK
शॉर्ट टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने Taj GVK को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने होटल सेक्टर से इस दमदार शेयर को चुना है. यहां एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए 160 रुपए का टारगेट दिया है और 145 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
राजेश पालविया की पसंद
लॉन्ग टर्म - Goa Carbon
लॉन्ग टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने Goa Carbon को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट के मुताबिक, शेयर में एक करेक्शन के बाद कंसोलिडेशन देखने को मिला है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 700-750 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं और 465 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
पोजीशनल - Minda Corp
पोजीशनल टर्म के तौर पर Minda Corp को खरीदारी के लिए चुना है. पिछले कुछ दिनों से इस शेयर में अपट्रेंड देखने को मिल रहा है. खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 245-255 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं और 190 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है.
शॉर्ट टर्म - Taj GVK
शॉर्ट टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Taj GVK को ही खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 185-195 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं और 140 के नीचे स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)