Top 7 Stocks to buy: शेयर बाजार में हाल के टॉप से करीब 10-15 फीसदी का करेक्‍शन आ चुका है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) का कहना है कि बाजार की मौजूदा गिरावट और कमजोरी को एक क्‍वालिटी पोर्टफोलियो बनाने के अवसर के रूप में देखना चाहिए. बाजार के बॉटम को लेकर कोई अनुमान लगा पाना अभी मुमकिन नहीं है. वैल्‍युएशन (17.5x एक साल के फॉर्वर्ड अर्निंग्‍स) काफी आकर्षक है. इसमें निवेशकों की स्‍ट्रैटजी भारत की ग्रोथ स्‍टोरी को ध्‍यान में रखते हुए धीरे-धीरे निवेश करने की होनी चाहिए. ब्रोकरेज ने निवेशकों के लिए अपने टेक्निकल बॉस्‍केट में क्‍वालिटी शेयर चुने हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयरखान का कहना है कि भारत का मल्‍टी-ईयर स्‍ट्रक्‍चरल आउटलुक दमदार बना हुआ है और मौजूदा ग्‍लोबल बैंकिंग संकट इस रास्‍ते में सिर्फ एक अवरोध हो सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि शार्ट टर्म की भी बात करें तो भले ही वॉलेटिलिटी बनी रह सकती है लेकिन रिस्‍क-रिवार्ड पॉजिटिव है. 

 

शेयरखान का कहना है, टेक्निकल बॉस्‍केट में हमने 7 क्‍वालिटी शेयर चुने हैं. इन शेयरों में अगले 1-3 महीने में एक बाउंसबैक ट्रेड देखने को मिल सकता है, जिसे मजबूत अर्निंग्‍स का सपोर्ट मिलेगा. इसके साथ इवेंट्स और वैल्‍युएशन बूस्‍ट देने का काम करेंगे. ये सभी शेयर शेयरखान की लॉन्‍ग टर्म इन्‍वेस्‍टमेंट कॉल का हिस्‍सा हैं. हालांकि, उम्‍मीद है कि रिकवरी ट्रेड में ये 10-15 फीसदी का अपसाइड दिखा सकते हैं. 1 साल के नजरिए से देखें तो ये शेयर 40 फीसदी तक का रिटर्न निकाल सकते हैं. 

1 साल के लिए टॉप 7 स्‍टॉक पिक्‍स

स्‍टॉक 1 साल के लिए टारगेट CMP अनुमानित अपसाइड
Kirloskar Brothers 463 410  13%
Thermax 2790 2293 22%
APL Apollo Tubes 1425 1204 18%
Gujarat Fluorochemicals 3865 3015 28%
Lemon Tree Hotels 108 77 40%
PNC Infratech 390 289 35%
IDFC Ltd 89 78 14%

(CMP: 3 अप्रैल 2023)

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें