सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ग्लोबल बाजार

अमेरिकी बाजारों ने कमजोर शुरुआत के बाद स्मार्ट रिकवरी दिखाई. डाओ नीचे से 350 अंक सुधरकर 200 अंक ऊपर बंद तो नैस्डैक 50 अंक चढ़ा. GIFT निफ्टी 100 अंकों की मजबूती के साथ 19625 के पास था. डाओ फ्यूचर्स में 50 अंकों की बढ़त दर्ज की गई. निक्केई में भी 750 अंकों का तेज उछाल दर्ज किया गया.

2. कच्चे तेल में तेजी

इजरायल-हमास में युद्ध के बीच कच्चे तेल और सोने में तेजी दर्ज होने लगी है. कच्चा तेल 88 डॉलर के पास कायम है, तो सोना मजबूती के साथ 1860 डॉलर के पास, वहीं चांदी 22 डॉलर पर सपाट दर्ज हो रही है.

3. टाटा स्टील रेटिंग

रेटिंग एजेंसी फिच ने टाटा स्टील की रेटिंग बढ़ाकर 'BBB-' की है और कंपनी के लिए स्टेबल आउटलुक बरकरार रखा है.

4. विनिवेश

चालू वित्त वर्ष में ही शिपिंग कॉर्पोरेशन के विनिवेश की प्रक्रिया पूरी होगी. ज़ी बिज़नेस से खास बातचीत में कंपनी के CMD ने कहा कि 'SCI लैंड & एसेट्स' को जल्द लिस्ट कराने की योजना है.

5. तेल पर समीक्षा

ठंडे तेल पर ज़ी बिज़नेस की कवरेज का बड़ा असर. उपभोक्ता मंत्रालय जल्द ही तेल कंपनियों से सफाई मांगेगा. बनाने के तरीके, स्टैंडर्ड और विज्ञापनों की भी समीक्षा होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें