अमेरिकी यूएस फेड ने ब्याज दरों पर फैसला सुनाया तो बाजार दौड़ पड़े. बॉन्ड यील्ड में बड़ी गिरावट आई है और सोने ने उछाल ली है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. US Fed Interest Rate

अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक से बाजारों के लिए गुड न्यूज आई. लगातार तीसरी बार ब्याज दरें बिना किसी बदलाव के स्थिर रखी गई हैं और अगले साल 3 बार दरें घटाने के भी संकेत दिए हैं.

2. ग्लोबल मार्केट्स

फेड के नरम रुख से अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखी गई. डाओ 500 अंक उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर 37 हजार के पार तो नैस्डैक 200 अंकों की छलांग लगाकर 2 साल की ऊंचाई पर बंद हुआ. रसेल 2000 साढ़े तीन परसेंट उछला है. GIFT निफ्टी 200 अंकों की बंपर तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर 21250 के पास पहुंच गया है. डाओ फ्यूचर्स करीब 75 अंक मजबूत हुआ है तो निक्केई 125 अंक नीचे आया है. 

3. बॉन्ड यील्ड में गिरावट

ब्याज दरों में कटौती के संकेत से अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 20 बेसिस प्वाइंट्स की भारी गिरावट के साथ चार महीने के निचले स्तर पर 4 परसेंट के पास पहुंची है. डॉलर इंडेक्स भी चार महीने के निचले स्तर पर 102.50 तक लुढ़का है.

4. कमोडिटी रिपोर्ट

बॉन्ड यील्ड और डॉलर में तेज गिरावट से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 50 डॉलर उछलकर 2050 डॉलर के पास तो चांदी 5 परसेंट की छलांग लगाकर 24 डॉलर के ऊपर निकली है. कच्चा तेल 2 परसेंट चढ़कर 74 डॉलर के ऊपर गया है.

5. IPO Update

इंडिया शेल्टर फाइनेंस का IPO पहले दिन डेढ़ गुना भरा. प्राइस बैंड 469 से 493 रुपए है. अनिल सिंघवी की ठीकठाक लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह है. 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1,79,10,449 शेयरों के मुकाबले 2,65,05,630 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 1.89 गुना अभिदान मिला. गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 1.74 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 57 प्रतिशत अभिदान मिला. आईपीओ में 800 करोड़ रुपये की नई पेशकश और 400 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है.

DOMS इंडस्ट्रीज का IPO पहले दिन पौने छह गुना भरा. प्राइस बैंड है 750 से 790 रुपए. अनिल सिंघवी की लिस्टिंग गेन के लिए पैसे लगाने की सलाह है. आज से INOX इंडिया का IPO खुलेगा. प्राइस बैंड 627 से 660 रुपए है.