Stock Market Closing: बाजार 2 महीनों के निचले स्तर पर पहुंचा, निफ्टी 220 अंक गिरा; Bajaj Auto में 13% का बड़ा नुकसान
Share Markets Closing: बेंचमार्क इंडेक्स लगभग दो महीनों के निचले स्तर तक फिसलते नजर आए. सेंसेक्स में जहां करीब 500 अंकों की गिरावट आई. वहीं, निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ.
Share Markets Closing: घरेलू बाजारों के लिए ये लगातार तीसरा हफ्ता है, जो उतार-चढ़ाव और गिरावट के साथ गुजर रहा है. बाजार में वॉलेटिलिटी बनी हुई है. आज गुरुवार (17 अक्टूबर) को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर भारी-भरकम गिरावट देखने को मिली. बेंचमार्क इंडेक्स लगभग दो महीनों के निचले स्तर तक फिसलते नजर आए. सेंसेक्स में जहां करीब 500 अंकों की गिरावट आई. वहीं, निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ.
वीकली एक्सपायरी पर शेयर बाजार में गिरावट बढ़ती हुई नजर आई. लगातार तीसरे दिन बाजार में बिकवाली हावी रही और इंडेक्स गिरावट के साथ 2 महीने के निचले स्तरों पर बंद हुए. निफ्टी 221 अंक गिरकर 24,749 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 494 अंक गिरकर 81,006 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 512 अंक गिरकर 51,288 पर बंद हुआ.
ओपनिंग में आज भी बढ़त के साथ शुरुआत हुई थी, लेकिन फिर बाजार फिसल गए थे. सेंसेक्स ओपनिंग में 200 अंक ऊपर खुला. निफ्टी 40 अंकों की तेजी के साथ 25,000 के आसपास खुला, लेकिन फिर इसने अपनी बढ़त गंवा दी और 24,980 के आसपास ट्रेड करता दिखा. बैंक निफ्टी में 120 अंकों के करीब तेजी आई और ये 51,900 के ऊपर था. हालांकि, यहां भी इंडेक्स थोड़ा फिसलते नजर आए. कुल मिलाकर बाजार में मिला-जुला कारोबार दिखाई दिया.
03:39 PM IST