Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को इंडेक्सेस पर कारोबार की मजबूत शुरुआत हुई. हालांकि, इसके बाद बाजार ऊपरी स्तरों से फिसल गए. सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 600 नीचे आ गया. निफ्टी 200 अंक नीचे आ गया, तो बैंक निफ्टी भी 450 अंक नीचे आ गया. मिडकैप इंडेक्स में 1300 अंकों की बड़ी गिरावट दिखी. स्मॉलकैप इंडेक्स भी 500 अंक नीचे गिर गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओपनिंग में सेंसेक्स 400 अंकों तक के उछाल पर था. निफ्टी भी खुलने के बाद 100 अंकों तक की बढ़त दर्ज कर रहा था. सेंसेक्स 82,068 के आसपास चल रहा था. निफ्टी 25,125 के आसपास चल रहा था. निफ्टी बैंक में भी 300 से ज्यादा अंकों की तेजी आई थी और इंडेक्स 51,770 के ऊपर था. मिडकैप 320 अंकों के आसपास तो स्मॉलकैप 130 के आसपास तेजी दर्ज कर रहा था.

ओपनिंग में ITC, Tata Motors, Wipro, Shriram Finance, Hero MotoCorp, HCL Tech, Trent जैसे शेयरों में तेजी दर्ज हो रही थी. वहीं, Titan, ONGC, HUL, Britannia, Adani Ports जैसे शेयरों में गिरावट आई थी.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • US में रोजगार के दमदार आंकड़े, बेरोजगारी दर में कमी
  • डाओ की रिकॉर्ड क्लोजिंग, नैस्डैक 219 अंक उछला
  • एशियाई बाजारों की दमदार शुरुआत, निक्केई 2% उछला
  • Indusind, RBL, Bandhan Bk की डिपॉजिट ग्रोथ 15-27%
  • कैश और वायदा में FIIs की ₹17,934 करोड़ की बिकवाली
  • EXIT POLL: हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत, J&K में गठबंधन आगे

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में रोजगार के दमदार आंकड़ों के चलते बढ़िया तेजी देखने को मिली थी. 350 अंकों की तेजी के साथ डाओ की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई थी तो नैस्डैक 220 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ था. नैस्डेक 1.2% तो रसल 2000 1.5% उछला था. शुक्रवार के उछाल से US में चौथे हफ्ते साप्ताहिक बढ़त दर्ज हुई. शानदार रोजगार आंकड़ों से डॉलर इंडेक्स लगातार छठे दिन मजबूती के साथ सात हफ्ते की ऊंचाई पर 102.30 के पास था, तो 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी उछलकर 2 महीने की ऊंचाई पर 4 परसेंट के पास पहुंची थी. कच्चा तेल 6 दिनों की तेजी के बाद सुस्त दिखा. पिछले हफ्ते तेल में 8.5% का उछाल आया था.

इस हफ्ते के अहम इवेंट्स

मिडिल ईस्ट तनाव पर सबकी नज़र रहेगी. फेड बैठक के मिनट्स जारी होंगे, जिसपर बाजार फोकस करेगा. US में महंगाई के आंकड़े अहम रहेंगे. वहां, JP मॉर्गन, वेल्स, फार्गो, डेल्टा एयरलाइन्स के नतीजे आएंगे. घरेलू बाजारों में नतीजों का सीजन शुरू हो रहा है. सबसे पहले TCS के नतीजे आएंगे.