Stock Market Closing: दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद बाजार गिरावट के साथ बंद, मिड-स्मॉलकैप इंडेक्स मजबूत; इन शेयरों में हुई खरीदारी
Stock Markets Update: शुक्रवार (11 अक्टूबर) को भी दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार गिरावट पर बंद हुए. निफ्टी 34 अंक गिरकर 24,964 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 230 अंक गिरकर 81,381 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 358 अंक गिरकर 51,172 पर बंद हुआ.
Stock Markets Update: घरेलू शेयर बाजार में इस हफ्ते भी तेज उतार-चढ़ाव बनी रही. शुक्रवार (11 अक्टूबर) को भी दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार गिरावट पर बंद हुए. निफ्टी 34 अंक गिरकर 24,964 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 230 अंक गिरकर 81,381 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 358 अंक गिरकर 51,172 पर बंद हुआ.
मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स आज बढ़त बनाने में कामयाब रहे. मिडकैप जहां करीब 300 अंकों की तेजी के साथ 59,225 पर पहुंचा, वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स पर 100 अंकों की तेजी आई और ये 19020 पर बंद हुआ.
मार्केट एनालिस्ट्स ने कहा कि बैंक, उपयोगिता क्षेत्र और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से दोनों मानक सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए. वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुझान और FIIs की बिकवाली जारी रहने से भी निवेशकों की धारणा कमजोर हुई. विश्लेषकों ने कहा कि अर्थव्यवस्था से संबंधित कुछ प्रमुख आंकड़ों के इंतजार में निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया जिससे बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्केई और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त पर रहे, जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई.
किन Stocks में दिखा एक्शन?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
निफ्टी पर Trent, Hindalco Ind, HCL Tech और Tech Mahindra टॉप गेनर्स रहे. आईटी स्टॉक्स भी एक्शन में रहे. आईटी इंडेक्स पर Nucleus software, Sonata Software, Persistent Systems और Newgen Software में तेजी आई. साथ ही अपनी तेजी के चलते Usha Martin, Nippon Life India, BSE Ltd और Netweb tech भी फोकस में रहे. निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट M&M, Tata Consultancy Services, ICICI Bank और Cipla में दर्ज की गई.
ओपनिंग में सेंसेक्स 60 अंकों के करीब गिरावट लेकर 81,556 के लेवल पर नजर आया तो निफ्टी में करीब 10 अंकों की गिरावट आई थी और ये 24980 के आसपास था. वहीं, बैंक निफ्टी 20 अंकों के नुकसान के साथ 51,512 अंकों के लेवल पर दिखा. मिडकैप इंडेक्स 100 अंकों की तेजी के साथ 59,034 के लेवल के आसपास चल रहा था. इसके बाद बाजार में गिरावट थोड़ी बढ़ती हुई भी नजर आई.
04:51 PM IST