अमेरिकी बाजारों में तेजी है, क्रूड फिर से गिरा है, इथीरियम क्रिप्टो कॉइन में बड़ी उछाल दर्ज की गई है और आज से ऑफिशियल नतीजों का सीजन शुरू हो रहा है. क्रिप्टो बाजार में भारी उतार-चढ़ाव आई है. कच्चे तेल में एक बार फिर से तेजी आई है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस और बाजार की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ग्लोबल मार्केट्स

अमेरिकी बाजार आधे से पौन परसेंट की तेजी के साथ दिन की ऊंचाई के पास बंद हुआ था. डाओ 170 अंक चढ़ा तो नैस्डैक लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ 111 अंक दौड़ा. GIFT NIFTY 21700 के ऊपर सपाट चल रहा है. अमेरिका में आज आने वाले दिसंबर CPI आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स सुस्त रहा, निक्केई 550 अंक उछलकर 34 साल की नई ऊंचाई पर पहुंचा है.

2. कमोडिटी रिपोर्ट

अमेरिका में भंडार बढ़ने से कच्चा तेल कल एक परसेंट गिरकर 77 डॉलर के नीचे पहुंच गया. सोना 62,000 के नीचे तो चांदी 72,000 के नीचे सपाट पहुंचा है.

3. Ethereum में तेजी

अमेरिकी रेगुलेटर SEC ने पहले Spot Bitcoin ETF को मंजूरी दी. खबर से Ethereum 15 परसेंट उछलकर करीब डेढ़ साल की ऊंचाई पर पहुंचा तो Bitcoin सपाट चल रहा था.

4. तीसरी बड़ी इकोनॉमी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा 2028 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगा. 2047 तक देश की GDP 30 ट्रिलियन डॉलर होने का भरोसा है.

5. Q3 Results

आज शाम बाजार बंद होने के बाद निफ्टी की IT दिग्गज Infosys और TCS तिमाही नतीजे जारी करेंगी. वायदा में HDFC AMC के नतीजों पर नजर रहेगी.

6. Polycab India 

Polycab India पर IT सर्च की ज़ी बिज़नेस की एक्सक्लूसिव खबर पर मुहर लगी. IT विभाग ने प्रेस रिलीज जारी कर 50 से ज्यादा ठिकानों पर सर्च की पुष्टि की. कंपनी ने 1000 करोड़ की बिक्री को बुक ऑफ अकाउंट्स में नहीं दिखाया.

7. Kamat Hotels

ज़ी बिज़नेस एक्सक्लूसिव खबर है कि Kamat Hotels इसी महीने अयोध्या में 50 कमरों का नया होटल शुरू करेगा. कंपनी की आगे 2 और होटल खोलने की योजना है.

8. IPO Update

आज बंद होने वाला Jyoti CNC Automation का IPO अब तक करीब 4 गुना भरा. अनिल सिंघवी की जोखिम लेने वाले निवेशकों को ही पैसे लगाने की सलाह है.

9. कोयले के दाम

ज़ी बिज़नेस से एक्सक्लूसिव बातचीत में कोयला और खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी बोले कि इस साल कोयले के दाम नहीं बढ़ेंगे. उन्होंने बताया कि मार्च तक 30 और क्रिटिकल मिनरल खदानों की नीलामी होगी. वहीं, दिल्ली की सर्दी में बिजली की मांग रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची है. बुधवार को पीक डिमांड 5600 मेगावॉट से ज्यादा रही.