Stock Market Opening: बाजार की कमजोर शुरुआत, निफ्टी 90 अंक गिरा; बैंक निफ्टी फिसला; फार्मा शेयरों में गिरावट
Share Markets Today: सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ 80,060 के आसपास चल रहा था. निफ्टी बैंक में 180 अंकों के करीब गिरावट आई थी और ये 52,158 के आसपास गिरावट थी.
Share Markets Today: शेयर बाजार में बुधवार (30 अक्टूबर) को कमजोर शुरुआत हुई है. निफ्टी 100 अंकों की कमजोरी के साथ 24,360 के आसपास ट्रेड कर रहा था. सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ 80,060 के आसपास चल रहा था. निफ्टी बैंक में 180 अंकों के करीब गिरावट आई थी और ये 52,158 के आसपास गिरावट थी.ओपनिंग में पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 132 अंक गिरकर 80,237 पर खुला. निफ्टी 95 अंक गिरकर 24,371 पर खुला और बैंक निफ्टी 332 अंक गिरकर 51,988 पर खुला. फार्मा कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट आई थी. Cipla निफ्टी पर टॉप लूजर्स में से था.
निफ्टी पर BEL, Maruti, Bajaj Auto, Coal India, IndusInd Bank में अच्छी तेजी देखी जा रही थी. वहीं, Cipla, Dr Reddy, Sun Pharma, Shriram Finance, SBI Life में गिरावट दर्ज हो रही थी.
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
गिफ्ट निफ्टी 35 अंकों की गिरावट के साथ 24,445 के आसपास दिख रहा था. अमेरिकी वायदा बाजारों में बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से भी पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. FIIs ने कल स्टॉक और इंडेक्स फ्यूचर्स में करीब 3000 करोड़ रुपए की खरीदारी की तो कैश में 550 करोड़ रुपए की पिछले 4 महीने में सबसे छोटी बिकवाली आई. वहीं, DIIs की खरीदारी लगातार 26वें दिन जारी रही.
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बच्चे के फ्यूचर की फिक्र है तो इस फॉर्मूले से शुरू कर दीजिए निवेश, 18 की उम्र पर बच्चा करोड़पति बन जाएगा
Swiggy Business Model: इन 12 तरीकों से पैसे कमाती है कंपनी, यूं ही नहीं ला रही ₹11,300 करोड़ का आईपीओ
धनतेरस पर सोने का नया रिकॉर्ड बना. घरेलू बाजार में 79,300 रुपए के पास तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2800 डॉलर के करीब लाइफ हाई बनाया. चांदी में भी 2% का उछाल आया. अमेरिका में लगातार चौथे दिन तेजी के साथ नैस्डैक 150 अंक चढ़कर लाइफ हाई पर बंद हुआ तो उतार-चढ़ाव के बीच डाओ 150 अंक गिरा. आज आने वाले Q3 GDP आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स 75 अंक ऊपर तो निक्केई 350 अंक मजबूत दिखा. मिडिल ईस्ट तनाव ठंडा होने की उम्मीद में कच्चा तेल एक महीने के निचले स्तर पर 71 डॉलर के नीचे फिसला.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सोने का भाव
- नैस्डैक लाइफ हाई पर, डाओ 154 अंक गिरकर बंद
- कच्चा तेल 1 महीने के निचले स्तर पर $71 के पास
- FIIs की कैश में 4 महीने की सबसे छोटी बिकवाली
- CONCOR ऑपरेशनली दमदार, Voltas, Marico मिलेजुले
- L&T के साथ वायदा की 4 कंपनियों के नतीजे आएंगे
09:46 AM IST