Stock Market Closing: दो दिनों की तेजी पर ब्रेक, मंथली एक्सपायरी के पहले बड़ी गिरावट पर बंद हुए बाजार; फाइनेंशियल शेयर लुढ़के
Share Markets Today: मंथली एक्सपायरी के पहले आज बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली आ गई और दो दिनों की तेजी पर ब्रेक लगता दिखा.
Share Markets Today: शेयर बाजार में बुधवार (30 अक्टूबर) को गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई है. मंथली एक्सपायरी के पहले आज बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली आ गई और दो दिनों की तेजी पर ब्रेक लगता दिखा. निफ्टी 126 अंक गिरकर 24,340 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 426 अंक गिरकर 79,942 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 513 अंक गिरकर 51,807 पर बंद हुआ.
फाइनेंशियल शेयरों में ज्यादा गिरावट आई, जिसका असर बैंक निफ्टी पर दिखा. हालांकि, फार्मा स्टॉक Cipla निफ्टी का टॉप लूजर था. इसमें 4% की गिरावट आई थी. Shriram Finance 2.5%, SBI Life 2.4% और Trent में 2.2% की गिरावट आई थी. Adani Ent (4.5%), Tata Consumer (3%), Hero Moto (2.3%) और Britannia (2%) में अच्छी तेजी दर्ज हुई.
ओपनिंग में पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 132 अंक गिरकर 80,237 पर खुला. निफ्टी 95 अंक गिरकर 24,371 पर खुला और बैंक निफ्टी 332 अंक गिरकर 51,988 पर खुला. फार्मा कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट आई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्की 225 फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.46 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 548.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
04:10 PM IST