महंगाई के आंकड़ों में अच्छी तस्वीर दिखने के बाद शेयर बाजारों में अच्छा असर देखने को मिल रहा है. आइए, सुबह-सुबह चाय की चुस्की के साथ दिन की शुरुआत करें बिजनेस और देश-दुनिया की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेट.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ग्लोबल मार्केट

अमेरिका की होलसेल महंगाई में साढ़े तीन साल की सबसे बड़ी गिरावट दिखी. रिटेल महंगाई में भी गिरावट है. डाओ लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ 165 अंक चढ़कर 3 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ तो नैस्डैक 10 अंक बढ़कर ढाई महीने की ऊंचाई पर कायम है. GIFT निफ्टी करीब 50 अंक चढ़कर 19750 के ऊपर है. डाओ फ्यूचर्स सपाट था. निक्केई करीब 100 अंक नीचे आया.

2. बॉन्ड यील्ड

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 7 बेसिस प्वाइंट्स चढ़कर 4.5 परसेंट के ऊपर है तो डॉलर इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ 104.25 के पास पहुंचा है.

3. कमोडिटी रिपोर्ट

कच्चा तेल करीब 2% फिसलकर 81 डॉलर पर पहुंचा. सोना 1965 डॉलर के पास सुस्त तो चांदी डेढ़ परसेंट चढ़कर साढ़े तेईस डॉलर के ऊपर निकली है. 

4. Capital Markets Conference

आज FICCI की वार्षिक Capital Markets Conference में सुबह 10 बजे सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच करेंगी संबोधित...

5. RBI का एक्शन

बजाज फाइनेंस पर RBI का कड़ा एक्शन सामने आया है. सेंट्रल बैंक ने डिजिटल लेंडिंग के नियम तोड़ने से इंस्टा EMI और eCOM के तहत लोन देने पर रोक लगाई है. 

6. New QIP

रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज ने 600 करोड़ जुटाने के लिए QIP लॉन्च किया. इंडिकेटिव इश्यू प्राइस 10 परसेंट डिस्काउंट पर 643 रुपए है. 

7. IND vs NZ

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शानदार शतकों और शमी की घातक गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा भारत. आज दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला.