अमेरिकी बाजारों से लेकर बैंकों की छुट्टी तक, जब आप रात में सो रहे थे तो बाजार और देश-दुनिया से कई खबरें आईं. हम आपको यहां बता रहे हैं ऐसी कुछ बड़ी खबरों के बारे में जो अभी सुर्खियों में हैं और जो दिन भर के लिए आपको अपडेट रखेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ग्लोबल मार्केट्स

डाओ में 400 अंकों के उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार मिलेजुले रहे. डाओ 70 अंक गिरा तो नैस्डैक सवा सौ अंक सुधरकर 30 अंक ऊपर बंद हुआ. GIFT निफ्टी 19700 के पास सपाट था. डाओ फ्यूचर्स 55 अंक ऊपर निकला है और निक्केई में 250 अंकों की तेज गिरावट आई है. Share Market Live Updates पढ़ें.

2. डॉलर और बॉन्ड यील्ड की रफ्तार

डॉलर इंडेक्स लगातार पांचवें दिन तेजी के साथ 10 महीने की ऊंचाई पर 106.5 के पास चल रहा है तो अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 16 साल में पहली बार 4.6% के ऊपर निकल गई है, इसका बाजार पर अच्छा-खासा असर देखने को मिलेगा.

3. शटडाउन का डर

Goldman Sach को अमेरिका में शटडाउन की 90% आशंका है. ऐसा डर है कि 1 अक्टूबर से अगले दो-तीन हफ्ते सरकार का कामकाज ठप पड़ सकता है. बजट अलोकेशन को लेकर बात अभी नहीं बनी है.

4. कमोडिटी रिपोर्ट

सोना 25 डॉलर की भारी गिरावट के साथ 6 महीने के निचले स्तर पर 1875 डॉलर के पास तो चांदी 2% टूटकर 23 डॉलर के नीचे आ गई है. वहीं, कच्चा तेल एक परसेंट चढ़कर 95 डॉलर के ऊपर पहुंचा है.

5. MCX होगा शिफ्ट

Zee Business की बड़ी एक्सक्लूसिव खबर पर मुहर लगी है. दरअसल, MCX (multi commodity exchange) ने 3 अक्टूबर से नए ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म पर शिफ्ट होने का सर्कुलर जारी कर दिया है.

6. बाजार में बदलाव

आज बाजार बंद होने के बाद निफ्टी के कई इंडेक्स में बदलाव होंगे. निफ्टी 50 में HDFC बैंक और एक्सिस बैंक समेत 5 कंपनियों का बढ़ेगा वेटेज, तो विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस समेत 5 कंपनियों का वेट होगा कम.

7. IPO Update

आज 'यात्रा ऑनलाइन' लिस्ट होगी. इसका इश्यू प्राइस 142 रुपए तय किया गया है. मेस्टिक और इंटरनेशनल एयरलाइंस के लिए एयर टिकटिंग के कारोबार से जुड़ी कंपनी Yatra Online का शेयर दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट होगा. कंपनी  ग्राहकों को बुकिंग फैसिलिटी समेत अन्य उससे जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराती है. Yatra Online IPO का साइज 775 करोड़ रुपए था. विस्तार से पढ़ें: Yatra Online IPO Listing: शेयर NSE और BSE पर होगा लिस्ट, इश्यू को मिला था अच्छा रिस्पांस

8. महाराष्ट्र में धूम

आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणपति बप्पा की विदाई होगी. महाराष्ट्र में अब ईद-ए-मिलाद की छुट्टी कल होगी. दरअसल, दोनों छुट्टियां एक ही दिन पड़ रही थीं और दोनों ही त्योहारों में जुलूस निकलता है, इससे कोई दिक्कत न हो, इसे लेकर सरकार के पास अलग-अलग पक्षों से आग्रह गया था, जिसके बाद महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने छुट्टी बढ़ा दी और ईद-ए-मिलाद की छुट्टी 29 सितंबर को कर दी. विस्तार से पढ़ें: Eid-E-Milad Bank Holiday: RBI ने जारी किया नया आदेश, छुट्टी कर दी कैंसिल; अब इस दिन बंद रहेंगे बैंक

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें