सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. अच्छी खबर

JP मॉर्गन के ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में भारत शामिल होगा. 10 महीने में करीब 1.65 से 1.82 लाख करोड़ रुपए का भारी-भरकम निवेश आने का अनुमान है.

2. अमेरिकी बाजारों में गिरावट जारी

बॉन्ड यील्ड में उछाल से अमेरिकी बाजार लगातार तीसरे दिन लुढ़क गए. डाओ 370 अंक टूटकर ढाई महीने के निचले स्तर पर तो नैस्डैक 250 अंकों की भारी गिरावट के साथ साढ़े तीन महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ. GIFT निफ्टी करीब 100 अंक लुढ़ककर 19700 के पास था. डाओ फ्यूचर्स सपाट बंद हुआ. निक्केई में करीब 300 अंकों की तेज गिरावट आई. शेयर मार्केट लाइव देखें

3. बॉन्ड यील्ड की उछाल

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 16 साल की नई ऊंचाई पर 4.5% के पास तो डॉलर इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ 105 के ऊपर चल रहा है. सोना 25 डॉलर टूटकर 1925 डॉलर के पास तो चांदी साढ़े तेईस डॉलर के ऊपर सपाट है. कच्चा तेल 93 डॉलर के ऊपर सुस्त है.

विस्तार में पढ़ें.

5. IPO Updates

SJVN के OFS में अच्छे रिस्पॉन्स के साथ नॉन रिटेल का हिस्सा ढाई गुना भरा है. आज रिटेल के लिए इश्यू खुलेगा. सरकार 69 रुपए के भाव पर करीब 5 परसेंट हिस्सेदारी बेचेगी. आज Zaggle Prepaid Ocean और SAMHI होटल्स लिस्ट होंगे. आज 'सिग्नेचर ग्लोबल' का IPO बंद होने वाला है. अब तक करीब पौने दो गुना भरा है. प्राइस बैंड 366 से 385 रुपए है. आज 'Sai Silks' का IPO बंद होने वाला है. अब तक सिर्फ 34 परसेंट भरा है. प्राइस बैंड 210 से 222 रुपए प्रति शेयर है. अनिल सिंघवी की AVOID की सलाह है

6. नियामकों के कदम

ज़ी बिज़नेस की एक्सक्लूसिव खबर पर लगी मुहर, SEBI ने बड़े कॉरपोरेट्स के लिए कर्ज जुटाने के नियमों में ढील दी है. लॉन्ग टर्म बॉरोइंग की सीमा 100 करोड़ से बढ़कर 500 करोड़ रुपए हो गई है. फ्रीक ट्रेड जैसी स्थिति को रोकने के लिए BSE का बड़ा कदम आया है. 9 अक्टूबर से सभी सेगमेंट में SLM ऑर्डर पर रोक लगाई है.

7. IND vs AUS

एशिया कप जीतने के बाद आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होगी 3 मैचों की वनडे सीरीज. मोहाली में पहला मुकाबला होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें