इस हफ्ते शनिवार को भी शेयर बाजार खुला रहेगा. दरअसल, BSE और NSE डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग शनिवार को करेगा. ऐसे में 2 घंटे के लिए स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया गया है. एक्सचेंज किसी तरह की इमरजेंसी से निपटने के लिए इस डिजास्टर साइट की टेस्टिंग करना चाहता है. टेस्टिंग के दौरान प्राइमरी साइट से डिजास्टर साइट पर स्विचओवर होगा और यह देखा जाएगा कि किसी तरह की फंक्शनल प्रॉब्लम तो नहीं है. शनिवार को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव खंड में विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन किया गया है.

5% का होगा मैक्सिमम सर्किट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आमतौर पर प्राइमरी साइट पर किसी बड़े व्यवधान या विफलता की स्थिति में कारोबार जारी रखने के लिए डिजास्टर  साइट पर स्थानांतरित कर दिया जाता है. 2 मार्च को 2 कारोबारी सत्रों में ट्रेडिंग आयोजित की जाएगी. इस विशेष सत्र के दौरान सभी प्रतिभूतियों (डेरिवेटिव उत्पाद वाली प्रतिभूतियों समेत) का अधिकतम मूल्य दायरा पांच फीसदी होगा. वहीं पहले से ही दो फीसदी या उससे कम मूल्य दायरे में मौजूद प्रतिभूतियां अपने बैंड में ही उपलब्ध रहेंगी.

2 घंटे के लिए खुलेगा बाजार

शनिवार को डिजास्ट रिकवरी साइट की लाइव टेस्टिंग होगी. 2 चरण में टेस्टिंग को पूरा किया जाएगा. प्राइमरी साइट पर पहला ट्रेडिंग सेशन सुबह के 9.15 बजे शुरू होगा और 10 बजे तक ट्रेडिंग की जाएगी. इसके बाद NSE, BSE प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विचओवर करेगा. सुबह के 11.30 बजे दोबारा डिजास्टर रिकवरी साइट पर लाइव ट्रेडिंग होगी जो 12.30 बजे दोपहर में बंद होगी.

जानें शनिवार के लिए ट्रेडिंग टाइम

पहले सेशन के लिए प्री-ओपन सेशन सुबह के 9 बजे से 9.08 के बीच होगा. दूसरे सेशन की ट्रेडिंग के लिए प्री-ओपन सेशन 11.15 बजे से 11.23 के बीच होगा. डिजास्टर साइट पर क्लोजिंग सेशन 12.40 से 12.50 के बीच होगा. रविवार को बाजार बंद रहेगा. सोमवार को हमेशा की बाजार अपने टाइम पर खुलेगा.