क्या सितंबर सीरीज में भी होगी तेजी? 30 अगस्त को Nifty-Bank Nifty में कहां चलें दांव? जानें स्ट्रैटेजी
Share Market Today: आज से निफ्टी पर सितंबर सीरीज की शुरुआत हो रही है. अमेरिका में जीडीपी के अच्छे आंकड़ों के चलते डाओ में फिर रिकॉर्ड हाई दिखे, इससे मंदी का डर तो छंटता ही दिख रहा है. घरेलू बाजार में सितंबर सीरीज में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है, बाजार में बड़े मूव आ सकते हैं.
Share Market Today: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार (30 अगस्त) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत हैं. घरेलू बाजार भी लाइफ हाई पर हैं. गुरुवार को नए क्लोजिंग हाई भी देखने को मिले थे. आज से निफ्टी पर सितंबर सीरीज की शुरुआत हो रही है. अमेरिका में जीडीपी के अच्छे आंकड़ों के चलते डाओ में फिर रिकॉर्ड हाई दिखे, इससे मंदी का डर तो छंटता ही दिख रहा है. घरेलू बाजार में सितंबर सीरीज में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है, बाजार में बड़े मूव आ सकते हैं. सीरीज को लेकर जरूरी बातें आप नीचे समझ सकते हैं, साथ ही आज की ट्रेडिंग के लिए आपको निफ्टी-बैंक निफ्टी पर कहां सपोर्ट लेवल लेकर चलना है, इसकी डीटेल्स भी चेक कर सकते हैं.
अमेरिका में कहां है मंदी?
अमेरिका में GDP के दमदार आंकड़े 3% पर
पिछली तिमाही से दोगुनी हुई GDP, उम्मीद से बेहतर
इस हफ्ते डाओ ने 3 बार बनाया क्लोजिंग लाइफ हाई
Nvidia को हटा दें तो नैस्डैक में भी बाकी शेयर मजबूत
दूर-दूर तक मंदी के आसार नहीं
क्या सितंबर सीरीज में भी होगी तेजी?
अगस्त सीरीज में निफ्टी 745 अंक बढ़ा
फरवरी से अगस्त तक निफ्टी में 7 सीरीज में 3800 प्वाइंट्स की तेजी
ज्यादा रोलओवर के साथ सितंबर की शुरुआत
निफ्टी रोलओवर 69.7% के मुकाबले 77.5% पर
FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स में लॉन्ग पोजीशन 70% पर ज्यादा
FIIs की पोजीशन से सावधानी के संकेत
पिछले 10 में से 7 सीरीज सितंबर में रही निगेटिव
लेकिन पिछली 5 में से 3 सितंबर सीरीज पॉजिटिव रही
आमतौर पर सितंबर के महीने में आते हैं बड़े मूव
जब तक 24400 के नीचे बंद ना हों इस सीरीज में तेजी बनी रहेगी
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
लगातार 11 दिन तेजी के बाद क्या?
पिछली बार 2007 में लगातार 11 दिन भागा था निफ्टी
तब 11 दिन में हुई थी 16% की तेजी
तब भी अमेरिका में रेट कट की वजह से बनी तेजी
तब से अब तक 4 बार लगातार 10 दिनों की हुई तेजी
इस बार लंबी तेजी का नया रिकॉर्ड बनने की पूरी उम्मीद
EDITOR'S TAKE
तेजी है, पर अनाप-शनाप नहीं
सारे शेयर्स एक साथ नहीं भाग रहे
अच्छी क्वालिटी के सस्ते शेयरों में ही हो रही है तेजी
बाजार की बढ़ने की रफ्तार एकदम परफेक्ट
आज के लिए अहम संकेत
Global: Positive
FII: Positive
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Positive
Trend: Positive
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 24950-25050 support zone, Below that 24800-24875 strong Buy zone
Above 25225 Nifty in Blue sky zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 50925-51025 support zone, Below that 50700-50850 strong Buy zone
Bank Nifty 51275-51375 higher zone, Above that 51500-51650 Profit booking zone
FIIs Long position 70% Vs 62%
Nifty PCR at 1.42 vs 1.21
Bank Nifty PCR at 0.83 vs 0.89
INDIA VIX flat at 13.79
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 24950
Bank Nifty Intraday n Closing SL 50900
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 25225
Bank Nifty Intraday n Closing SL 51500
नई पोजीशन: निफ्टी
Best range to buy Nifty 24975-25075:
SL 24900 Tgt 25125, 25150, 25200, Above 25225 Nifty in Blue Sky Zone
Aggressive Traders Sell Nifty if it breaks 24950, Strict SL 25075, Tgt 24875, 24825, 24800, 24775, 24735, 24700
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Best range to Buy Bank Nifty 50850-51000:
SL 50700 Tgt 51075, 51150, 51275, 51325, 51375, 51475
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 51375-51500 range:
Strict SL 51650 Tgt 51275, 51150, 51075, 51025, 50950, 50850
No Stocks in F&O Ban:
New In Ban: None
Already In Ban: None
4 Out Of Ban: Bandhan Bank, Granules, India Cements, Hind Copper
08:59 AM IST