Share Market Updates: शुक्रवार को पांच दिनों की गिरावट पर विराम लगा. सेंसेक्स 1292 अंकों की मजबूती के साथ 81332 पर और निफ्टी 428 अंकों की तेजी के साथ 24835 पर बंद हुआ. एक दिन की तेजी में निवेशकों की संपत्ति 7.10 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 457 लाख करोड़ रुपए के करीब पहुंच गई. अब सवाल ये है कि बाजार में जो तेजी आई है क्या वह आगे भी जारी रहेगी. आइए अगले हफ्ते बाजार के आउटलुक के बारे में जानते हैं.

निफ्टी के लिए 24504-24600 की रेंज में सपोर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC सिक्टोरिटीज के रिटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि निफ्टी ने टेक्निकल चार्ट पर एक बुलिश ब्रेकआउट दिया है. 24600 पर निफ्टी का क्रूशियल रेसिसटेंस था जिसके ऊपर क्लोजिंग आया है. अब यह सपोर्ट की तरह काम करेगा. निफ्टी के लिए अब टारगेट 24963-25085  होगा.  24504-24600 के स्तर पर सपोर्ट होगा. ब्रोकरेज के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी ने नया हाई बनाया है और बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है. अब यह  25000-25100 की तरफ आगे बढ़ेगा. इसके लिए सपोर्ट 24650 की रेंज में है.

निफ्टी के लिए पहला टारगेट 25000

SAMCO Securities के टेक्निकल ऐनालिस्ट ओम मेहरा ने कहा कि निफ्टी में तेजी का ट्रेंड है. इमीडिएट सपोर्ट अब 24,550 पर है जबकि 25000 के स्तर पर अवरोध है. बैंक निफ्टी 51295 पर बंद हुआ. इस समय यह इंडेक्स 50 दिनों के मूविंग ऐवरेज के ऊपर है. 50900 के स्तर पर सपोर्ट बना हुआ है. बैंक निफ्टी अब 51,800-51,900 की तरफ आगे बढ़ेगा. करेक्शन आने पर 51,000 की रेंज में खरीद की अपॉर्च्युनिटी है.