रीटेल इन्वेस्टर्स का जोश HIGH!ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, अनिल सिंघवी से जानिए भारतीय बाजार का भविष्य
Share Market All Time High: शेयर बाजार इस समय नए ऑल टाइम हाई पर है. जी बिजनेस के मैनजिंग एडिटर अनिल सिंघवी लंबे समय से रीटेल इन्वेस्टर्स की ताकत की बात करते आ रहे हैं. उन्होंने पांच महीने पहले कह दिया था निफ्टी 18600 का आंकड़ा जरूर पार करेगा.
Share Market All Time High: आज शेयर बाजार में नई तेजी आई और यह नए लाइफ टाइम हाई पर है. सेंसेक्स 62724 के स्तर पर पहुंचा, जबकि निफ्टी ने 18631 का नया रिकॉर्ड बनाया है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का मानना है कि इंडियन स्टॉक मार्केट का स्वरूप बदल चुका है. कोरोना काल में रीटेल निवेशकों की आई बाढ़ अब बहुत बड़ी ताकत बन चुकी है. अनिल सिंघवी ने इन रीटेल निवेशकों को तीसरी महाशक्ति का नाम दिया है. वे लंबे समय से रीटेल इन्वेस्टर्स की ताकत को लेकर अपनी बात रख रहे हैं.
आने वाला कल भारत का है
14 जून 2022 को उन्होंने कहा था कि रीटेल निवेशकों पर मुझे मजबूत भरोसा है और मेरा मानना है कि वे हर हाल में पैसा बनाकर जाएंगे. उन्होंने डंके की चोट पर कहा था कि आने वाले 15-20-25 सालों में भारत के निवेशक दुनियाभर के बाजारों में पैसा लगाएंगे. भारत के निवेशक उन बाजारों के लिए फॉरन इन्वेस्टर्स कहलाएंगे. आज जिस तरह FIIs के एक्शन का अपने बाजार पर रिएक्शन दिखता है. उसी तरह आने वाले समय में भारतीय निवेशकों के एक्शन का रिएक्शन विदेशी बाजारों में दिखेगा.
🇮🇳तीसरी महाशक्ति का जोश HIGH!
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 28, 2022
हमने पहले ही कहा था रिटेल निवेशकों की ताकत बढ़ रही हैं ⬆️
🟢तीसरी महाशक्ति ने किया कमाल- #RetailInvestors के दमपर #Nifty की रिकॉर्ड तेजी
सही रिसर्च, सटीक स्ट्रैटेजी और एनालिसिस सिर्फ #ZeeBusiness पर@AnilSinghvi_ #NiftyLifeTimeHigh #AllTimeHigh pic.twitter.com/6YLechsMNi
जून में ही कहा था कि निफ्टी 18600 के पार पहुचेगा
अनिल सिंघवी ने 15 जून 2022 को ही इस बात की संभावना जताई थी कि निफ्टी 18600 का स्तर पार करेगा. साढ़े पांच महीने बाद निफ्टी 18600 का स्तर पार किया. 1 जुलाई को उन्होंने कहा कि था कि FIIs की बिकवाली को अब रीटेल इन्वेस्टर्स ने थाम लिया है. वे बिकवाली करते हैं तो भारतीय निवेशक अपना पैसा बाजार में लगाते हैं और बाजार की गिरावट को कम करते हैं. जून में FPI ने 50203 करोड़ की भयंकर बिकवाली की थी.
FIIs की बिकवाली से अब हम बेपरवाह
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा था कि वक्त बदल चुका है. अब ऐसा नहीं है कि अमेरिका में कुछ होगा तो उसके कारण भारतीय बाजार धड़ाम हो जाएगा. फेडरल रिजर्व जिस तरह अग्रेसिव होकर इंटरेस्ट रेट बढ़ा रहा है, उसका असर भारतीय बाजार पर लिमिटेड है. FIIs की भयंकर बिकवाली पर भी बाजार अब धूल नहीं चाटता है.
रीटेल इन्वेस्टर्स अब लंबी अवधि के लिए निवेश करने लगे हैं
11 अक्टूबर 2022 को अनिल सिंघवी ने कहा था कि रीटेल निवेशकों का पार्टिसिपेशन बढ़ने के कारण भारतीय बाजार का स्वरूप इसलिए बदल रहा है, क्योंकि रीटेल निवेशकों के अप्रोच में बदलाव आया है. उनके लिए शेयर बाजार जुआ खेलने की तरह नहीं रह गया है जहां शॉर्ट टर्म में कमाई का लक्ष्य होता है. रीटेल निवेशक भी बाजार के भविष्य का मूल्यांकन करने लगे हैं. वे इक्विटी मार्केट को अब असेट क्लास की तौर पर देखने लगे हैं. वे अब ट्रेडिंग की जगह निवेश पर फोकस कर रहे हैं. निवेश करने का तरीका बदल गया है. रीटेल इन्वेस्टर्स अब धीरे-धीरे बाजार में पैसा निवेश कर रहे हैं.
Zee Business लाइव टीवी
06:39 PM IST