बाजार में इन 7 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप, जानिए कौन सी कंपनी रही टॉप पर
पिछले हफ्ते बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इस बीच सेंसेक्स की 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1.76 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया है.
पिछले हफ्ते बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इस बीच सेंसेक्स की 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1.76 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया है. इसके सबसे ज्यादा लाभ HDFC Bank को हुआ है. इसके अलावा HUL, HDFC, Kotak Mahindra Bank और ICICI Bank के मार्केट कैप में भी इजाफा हुआ है. इसके अलावा Tata consultancy Services, Bharti Airtel, Infosys की बाजार हैसियत कम हो गई है.
इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप
- पिछले 5 दिनों के कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 61,612.11 करोड़ रुपये बढ़कर 5,21,660.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
- आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 26,487.04 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,15,029.01 करोड़ रुपये रहां.
- एचडीएफसी का 24,733.64 करोड़ रुपये के इजाफे का बाद 2,87,407.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
- हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 16,093.85 करोड़ रुपये बढ़कर 4,83,262.07 करोड़ रुपये रहां.
- आईटीसी की 13,644.38 करोड़ रुपये की बढ़ोतेरी के साथ 2,42,710.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
- कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 12,143.09 करोड़ रुपये बढ़कर 2,34,192.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इन कंपनियों का गिरा मार्केट कैप
- दूसरी ओर भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 22,149.56 करोड़ रुपये घटकर 3,01,364.99 करोड़ रुपये रह गया.
- टीसीएस को सप्ताह के दौरान 17,786.3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ कंपनी का बाजार पूंजीकरण 7,39,801.41 करोड़ रुपये पर आ गया.
- इन्फोसिस की बाजार हैसियत 375.34 करोड़ रुपये घटकर 2,94,453.42 करोड़ रुपये रह गई.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सप्ताह के दौरान शीर्ष दस कपंनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,751.51 अंक या 5.71 प्रतिशत चढ़ा.