शेयर बाजार बुधवार सुबह काफी दबाव के साथ खुले. बाजार खुलते ही सेंसेक्स में लगभग 155.73 अंकों की गिरावट रही. संसेक्स गिरावट के साथ 35314.42 अंकों पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 51 अंकों की गिरावट के साथ 10612.50 अंकों पर पहुंच गया. बाजार खुलने के कुछ ही देरी में सेंसेक्स में लगभग 400 अंकों तक की गिरावट देखी गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

259 शेयरों में गिरावट देखी गई

बाजार खुलते ही जहां लगभग 223 शेयरों में तजी देखी गई वहीं लगभग 259 शेयर गिरावट के साथ खुले. 39 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. लगभग सभी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. सबसे अधिक गिरावट ऑटोमोबाइल, आईटी, मेटल व फार्मा में देखी गई. एशियन पेंट, यस बैंक, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम के शेयरों में जहां तेजी रही वहीं हिंदुस्तान यूनीलीवर, टाटा स्टील, हिंडाल्को, में सबसे अधिक गिरावट दर्ज हुई.

रुपये की कीमतों में सुधार

शेयर बाजार में भले ही गिरावट हो पर कच्चे तेल की कीमतों में कमी के चलते बुधवार को रुपये की कीमत में सुधार देखा गया. रुपया 69.88 रुपये प्रति डॉलर की कीमत पर खुला. मंगलवार की तुलना में रुपये की कीमत में 0.19 पैसे की वृद्धि देखी गई.