देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम 11 दिसम्बर को घोषित होंगे. लेकिन इन चुनाव परिणामों में पहले आए एक्जिट पोल में केंद्र शासित बीजेपी की कमजोर स्थिति दिखाए जाने का असर सोमवार को शेयर बाजार पर साफ दिखाई दिया. बाजार खुलने के कुछ ही देर में सेंसेक्स में 600 प्वाइंट से अधिक की गिरावट देखी गई. वहीं निफ्टी 195 प्वाइंट से अधिक फिसल कर 10498 प्वाइंट तक पहुंच गया. निफ्टी के लिए 10500 स्तर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. इस स्तर को तोड़ने से माना जा रहा है कि इसमें और गिरावट देखी जा सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11 दिसम्बर को आने हैं परिणाम

11 दिसम्बर को वोटों की काउंटिंग शुरू होगी और शाम तक परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में किसकी सरकार होगी इसकी घोषणा मंगलवार शाम तक कर दी जाएगी. शुक्रवार को आए एग्जिट पोल में कहा गया है कि राजस्थान में बीजेपी के हाथ से सत्ता छिन सकती है और मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में उसका कांग्रेस के साथ करीबी मुकाबला है. इन तीनों के साथ तेलंगाना और मिजोरम में हुए चुनाव के वोटों की गिनती मंगलवार को होगी.

NSE में इन शेयरों की हुई सबसे अधिक पिटाई

Company Name High Low Last Price Prev Close Change %loss
Reliance 1,114.30 1,086.20 1,089.45 1,133.80 -44.35 -3.91
Indiabulls Hsg 704 684.05 690.3 716.85 -26.55 -3.7
UltraTechCement 3,880.10 3,771.00 3,796.90 3,932.50 -135.6 -3.45
Coal India 236 228.35 228.95 236.75 -7.8 -3.29
Adani Ports 364.65 357.6 361.8 373.45 -11.65 -3.12
Power Grid Corp 182.4 176.65 176.95 182.65 -5.7 -3.12
Bajaj Finance 2,443.90 2,400.00 2,412.10 2,486.35 -74.25 -2.99
Zee Entertain 474.05 463.75 464.6 477.4 -12.8 -2.68
Grasim 790.05 778 781.5 802.3 -20.8 -2.59
Asian Paints 1,306.25 1,280.00 1,284.95 1,318.65 -33.7 -2.56
JSW Steel 299.7 293.45 294.9 302.4 -7.5 -2.48
Bajaj Finserv 5,788.00 5,612.00 5,706.10 5,849.90 -143.8 -2.46
HPCL 223 216 219.35 224.8 -5.45 -2.42
Yes Bank 164.15 160 162.45 166.2 -3.75 -2.26
NTPC 136.75 134.7 135.05 137.85 -2.8 -2.03

बाजार में लगभग 1396 शेयरों में गिरावट देखी गई. वहीं 267 शेयर इस गिरावट में भी मजबूती बनाए रखने में कामयाब रहे. 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया.