पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है. घरेलू बाजार ने भी आज अच्छी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty 50) दोनों ही इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स 181 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 11,300 के पार ट्रेड कर रहा है. बैंक निफ्टी में भी खरीदारी हो रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स 173 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा

सेंसेक्स - 38,591 

तेजी - 181 

निफ्टी 63 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा

निफ्टी - 11,314

तेजी - 63

बैंक निफ्टी भी हरे निशान में

बैंक निप्टी - 28829

तेजी - 176

ये शेयर्स कर रहे तेजी के साथ कारोबार

दिग्गज शेयरों की बात करें तो वेदांता, गेल, एचसीएल, यूपीएल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्लू स्टील और भारती एयरटेल के शेयर्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. 

ये शेयर्स लाल निशान पर कर रहे ट्रेड

इसके अलावा यस बैंक, इंफ्राटेल, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, एलटी, एचडीएफसी, एमएंडएम, कोल इंडिया और मारुति के शेयर्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. 

सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी

सेक्टोरियल इंडेक्स में सभी शेयर्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. कैपिटल गुड्स सिर्फ लाल निशान में कारोबार कर रहा है. इसके अलावा ऑटो, बैंक निफ्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

14 पैसे कमजोर होकर 73.36 के स्तर पर खुला रुपया

रुपए की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 14 पैसे की कमजोरी के साथ 73.36 के स्तर पर खुला है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरकर 73.22 के स्तर पर बंद हुआ था.

स्मॉलकैप-मिडकैप में तेजी

  • बीएसई स्मॉलकैप 28.75 अंकों की तेजी के साथ 13581.18 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
  • मिडकैप इंडेक्स 40.40 अंकों की तेजी के साथ 14567.03 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 
  • CNX मिडकैप इंडेक्स 13.50 अंकों की बढ़त के साथ 16760 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.