आज बाजार ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ही स्टॉक हल्की गिरावट के साथ खुले थे, लेकिन बाजार ओपनिंग के कुछ ही मिनट बाद सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में पहुंच गए है. सेंसेक्स 5 अंकों की मामूली बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी करीब 12 अंक बढ़कर कारोबार कर रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका ने घटाई ब्याज दरें

कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रभाव के चलते अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरें घटा दी हैं. US फेड ने ब्याज दरों में 0.5 फीसदी की कटौती की है. कोरोना से अर्थव्यवस्था में स्लोडाउन के चलते ये फैसला लिया गया है. 

बीएसई सेंसेक्स 62 अंकों की गिरावट के साथ खुला

सेंसेक्स - 38,561 

गिरा - 62

निफ्टी 10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ खुला

निफ्टी- 11,293 

गिरा - 10

बैंक निफ्टी 155 अंक गिरकर खुला है

बैंक निफ्टी - 29,021 

गिरा - 155 

ये शेयर्स हरे निशान पर कर रहे ट्रेड

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज एशियन पेट्स, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, सन फार्मा, डॉ रेड्डी, इंफ्राटेल, गेल, एचसीएल टेक, पॉवर ग्रिड और आईओसी के शेयर्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. 

लाल निशान पर ट्रेड कर रहे ये शेयर्स

इसके अलावा यस बैंक, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, वेदांता लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और आईटीसी के शेयर्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. 

सेक्टोरियल इंडेक्स में हो रहा मिलाजुला कोरबार

सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. कंज्यूमर ड्यूरेबल, बीएसई आईटी और टेक सेक्टर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, मेटल,, आईटी, ऑयल एंड गैस और पीएसयू सेक्टर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. 

22 पैसे मजबूत खुला रुपया

रुपए की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 22 पैसे की मजबूती के साथ 73.07 के स्तर पर खुला है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 56 पैसे टूटकर 73.29 के स्तर पर बंद हुआ था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

स्मॉलकैप-मिडकैप लाल निशान में खुले

  • बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 90.69 अंक गिरकर 13682.94 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
  • मिडकैप इंडेक्स 126.81 अंकों की तेजी के साथ 14636.83 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
  • इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 150.50 अंकों की तेजी के साथ 16853.80 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.