शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखी गई. सुबह सेंसेक्स लगभग 179.58 अंकों की तेजी के साथ 36142.51 अंकों पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 46.30 अंकों की तेजी के साथ 10851.80 अंकों पर पहुंच गया. बाजार में सुबह के समय ही लगभग 317 शेयरों में तेजी दखी गई. वहीं लगभग 110 शेयरों में गिरावट देखी गई. 48 शेयरों में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्यादातर शेयर हरे निशान पर कर रहे हैं ट्रेडिंग

ज्यादातर शेयरों में तेजी के चलते शेयर बाजार हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है. विशेष तौर पर मैटल, ऊर्जा और फार्मा शेयरों में तेजी बनी हुई है. वहीं वेदांता, पावर ग्रिड, एनटीपीसी टॉप गेनर शेयरों में शामिल रहे. जबकि लार्सन एंड टूब्रो, हीरो मोटो कॉर्प व भारती एयरटेल जैसे शेयरों में कमजोरी देखी गई.

<

>

रुपये में भी आई मजबूती

सोमवार को बाजार खुलने पर रुपया में भी तेजी दखी गई. रुपया डॉलर की तुलना में लगभग 11 पैसे मजबूत दिखा. एक डॉलर की कीमत लगभग 71.79 रुपये पहुंच गई है. शुक्रवार को रुपया 71.90 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.