सप्ताह के पहले दिन जबरदस्त तेजी के साथ खुला बाजार, सभी सेक्टरों में दर्ज हुई तेजी
शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखी गई. सुबह सेंसेक्स लगभग 179.58 अंकों की तेजी के साथ 36142.51 अंकों पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 46.30 अंकों की तेजी के साथ 10851.80 अंकों पर पहुंच गया.
शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखी गई. सुबह सेंसेक्स लगभग 179.58 अंकों की तेजी के साथ 36142.51 अंकों पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 46.30 अंकों की तेजी के साथ 10851.80 अंकों पर पहुंच गया. बाजार में सुबह के समय ही लगभग 317 शेयरों में तेजी दखी गई. वहीं लगभग 110 शेयरों में गिरावट देखी गई. 48 शेयरों में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया.
ज्यादातर शेयर हरे निशान पर कर रहे हैं ट्रेडिंग
ज्यादातर शेयरों में तेजी के चलते शेयर बाजार हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है. विशेष तौर पर मैटल, ऊर्जा और फार्मा शेयरों में तेजी बनी हुई है. वहीं वेदांता, पावर ग्रिड, एनटीपीसी टॉप गेनर शेयरों में शामिल रहे. जबकि लार्सन एंड टूब्रो, हीरो मोटो कॉर्प व भारती एयरटेल जैसे शेयरों में कमजोरी देखी गई.
<
>
रुपये में भी आई मजबूती
सोमवार को बाजार खुलने पर रुपया में भी तेजी दखी गई. रुपया डॉलर की तुलना में लगभग 11 पैसे मजबूत दिखा. एक डॉलर की कीमत लगभग 71.79 रुपये पहुंच गई है. शुक्रवार को रुपया 71.90 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.