SEBI ने शुरू किया सर्टिफिकेशन एग्जाम, निवेशक, निवेश और बाजार की अपनी समझ को फ्री में कर सकेंगे टेस्ट
डिजिटल फाइनेंशियल एजुकेशन के लिए SEBI ने सर्टिफिकेशन एग्जाम शुरू किया है. निवेशक, निवेश और बाजार की अपनी समझ को फ्री में टेस्ट कर सकेंगे.
Sebi: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ने निवेशकों के लिए एक फ्री और वॉलंटरी ऑनलाइन प्रमाणन परीक्षा शुरू की, जो व्यक्तियों को शेयर बाजार में निवेश के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करने में मदद करेगी. निवेशक, निवेश और बाजार की अपनी समझ को फ्री में टेस्ट कर सकेंगे.
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बयान में कहा कि राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान (NISM) के सहयोग से विकसित इस स्वैच्छिक प्रमाणन का उद्देश्य निवेशकों को बाजारों और निवेश के बारे में अपनी जानकारी को परखने में मदद करना है. सर्टिफिकेशन परीक्षा को भारतीय सिक्योरिटी मार्केट्स में निवेश के बारे में विस्तृत ज्ञान पाने की उनकी यात्रा में व्यक्तियों की सहायता के लिए डिजाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद आई खुशखबरी, कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिले 2 बड़े ऑर्डर, दो साल में 315% दिया रिटर्न, रखें नजर
निवेशकों की समझ बढ़ाने में मदद करेगी
इस परीक्षा की शुरुआत के मौके पर सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायण जी ने कहा कि नई प्रमाणन परीक्षा सिक्योरिटी मार्केट में डिजिटल वित्तीय शिक्षा को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
Navratna PSU को मिले ₹878 करोड़ के ताबड़तोड़ ऑर्डर, स्टॉक बना रॉकेट, 1 साल में दिया 276% रिटर्न