SEBI का गड़बड़ी करने वालों पर बड़ा एक्शन, पिछले हफ्ते 7 शहरों में की छापेमारी
मार्केट रेग्युलेटर ने पिछले हफ्ते देश के 7 शहरों में सात शेयर मार्केट मैनिपुलेटर्स के लिए खिलाफ एक्शन लिया. इनके आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने स्टॉक मार्केट को मैनिपुलेट करने वालों पर कड़ा एक्शन लिया है. मार्केट रेग्यलेटर ने पिछले हफ्ते इस क्रम में देश के 7 शहरों में छापेमारी की कार्रवाई की थी. SEBI की तरफ से कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, राजकोट और सूरत में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था.
60 लोगों की टीम ने मिलकर की कार्रवाई
जी बिजनेस की एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक रेग्युलेटर के 60 अधिकारियों की टीम ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया था. उनके साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी थे. इस तरह के ऑपरेशन की कमान अमूमन डिप्टी जनरल मैनेजर रैंक के अधिकारी करते हैं, जबकि सुपरवीजन जनरल मैनेजर रैंक के अधिकारी करते हैं.
करीब 150 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया
माना जा रहा है कि शेयर मार्केट मैनिपुलेटर्स ने करीब 150 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है. इस गिरोह का मास्टरमाइंड कोलकाता का है. 7 स्टॉक मैनिपुलेटर्स को सर्च वारंट जारी किया गया था. ये सातों अलग-अलग शहर से थे. इनके घरों और ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. ये लोग पंप एंड डंप की स्ट्रैटिजी के तहत रीटेल निवेशकों को बरगला रहे थे.