Praveena Rai होंगी MCX की नई CEO और MD, SEBI ने दी मंजूरी, जी बिजनेस की खबर पर लगी मुहर
Praveena Rai new MCX MD and CEO: MCX ने प्रवीणा राय को नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है. इसी के साथ जी बिजनेस की खबर पर भी मुहर लग गई है.
Praveena Rai new MCX MD and CEO: प्रवीणा राय MCX की नई MD और CEO होंगी. SEBI ने उनके नाम पर अपनी मंजूरी दे दी है. MCX ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी आधिकारिक घोषणा की है. इसी के साथ जी बिजनेस की खबर पर मुहर लग गई है. Zee Business ने सबसे पहले प्रवीणा राय का नाम बताया था. प्रवीणा राय नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) की चीफ ऑरेटिंग ऑफिसर (COO) हैं. MCX की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक उन्हें ऑफर लेटर भेजा गया है. ऑफर लेटर स्वीकार किए जाने के बाद और शेयर होल्डर्स की मंजूरी मिलने के बाद उनकी नियुक्ति प्रभावी हो जाएगी.
Praveena Rai new MCX MD and CEO: जुलाई में आया था सबसे पहले नाम, लंबे वक्त से खाली था पद
प्रवीणा राय का नाम बतौर MCX की नई एमडी और सीईओ के तौर पर सबसे पहले जुलाई में आया था. उस वक्त भी जी बिजनेस ने सबसे पहले बताया था कि दो नामों पर चर्चा हो रही है- प्रवीणा राय और अजीत साहू. साथ ही ये भी बताया था कि प्रवीणा राय रेस में आगे हैं और इस पोजिशन के लिए मजबूत दावेदार हैं. MCX के एमडी और सीईओ का पद लंबे वक्त से खाली था. ऐसे में इस पद को संभालने वाले की तलाश लंबे वक्त से चल रही थी.
Praveena Rai new MCX MD and CEO: खत्म हुआ था पी.एस.रेड्डी का कार्यकाल, सेबी ने वापस लौटा दिए थे नाम
MCX के तत्कालीन एमडी पी.एस.रेड्डी का कार्यकाल जब खत्म हो गया था, उसके बाद MCX ने कुछ नाम भेजे थे लेकिन, सेबी ने उन नामों को वापस कर दिया था. सेबी ने MCX से कहा था कि नामों पर पुनर्विचार करें और दोबारा नाम भेजें. कॉमोडिटी एक्सचेंज ने जब दोबारा नाम भेजे तो शुरुआत से ही संकेत मिल गए थे कि प्रवीणा राय इस पद की रेस में सबसे आगे हैं. आज प्रवीणा राय के नाम पर मुहर लग गई है. प्रवीणा राय कोटक महिंद्रा बैंक, HSBC, सिटी ग्रुप ग्लोबल सर्विस आदि जैसी कंपनियों में अपनी सेवा दे चुकी हैं.
Praveena Rai new MCX MD and CEO: MCX को थी टेक्नोक्रेट की तलाश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
MCX बीते कुछ वक्त में विवादों में घिरा था. टेक्नोलॉजी शिफ्टिंग को लेकर काफी बहस हुई थी. MCX कॉमोडिटी का सबसे बड़ा एक्सचेंज है. बुलियन, एनर्जी, मेटल का पूरा टर्नओवर MCX से होता है. ऐसे में टेक्नोलॉजी का बड़ा रोल है. बीच में तकनीकी खामियों के कारण ट्रेडिंग में दिक्कत आई थी. इन सभी चीजों को देखते हुए टेक्नोक्रेट की तलाश थी, जो टेक्नोलॉजी में माहिर हो. प्रवीणा राय का टेक्नोलॉजी का बैकग्राउंड है और उनकी इस पर अच्छी पकड़ है.
11:29 PM IST