Share Market में गिरावट का दिखा असर, इस हफ्ते 3 पैसे की गिरावट के साथ रुपया 83.26 प्रति डॉलर पर बंद
Share Market में गिरावट का असर भारतीय रुपए पर हुआ. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में रुपया 3 पैसे की गिरावट के साथ प्रति डॉलर 83.26 के स्तर पर बंद हुआ.
रुपए पर लगातार दबाव बना हुआ है. बीते हफ्ते अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की गिरावट के साथ 83.26 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में डॉलर में आई मजबूती और स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि Crude Oil की कीमतों के चार माह के निचले स्तर पर होने से रुपए की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा.
डॉलर इंडेक्स में भी आई गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में क्रूड ऑयल मूल्य में आई गिरावट के बाद रुपया 83.23 प्रति डॉलर पर सपाट खुला. दिन में यह 83.23 से 83.28 प्रति डॉलर के बीच रहा. अंत में यह तीन पैसे की गिरावट के साथ 83.26 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.23 पर बंद हुआ था. इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 104.53 उच्चस्तर पर पहुंचने के बाद 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 104.23 पर रह गया.
सेंसेक्स में 187 अंकों की गिरावट
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 77.84 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 187.75 अंक की गिरावट के साथ 65,794.73 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने शुक्रवार को 477.76 करोड़ रुपए के शेयर बेचे.
08:30 AM IST