विदेशी पूंजी का निवेश बढ़ने और कच्चे तेल की कीमतों के कमजोर होने के बीच गुरुवार को रुपया 77 पैसे के उछाल के साथ 70.69 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. विदेशों में प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने के बीच रुपये में लगातार सातवें कारोबारी सत्र में तेजी रही. इन सात दिन में रुपये में 220 पैसे की तेजी आई है. बाजार सूत्रों ने कहा कि निर्यातकों और बैंकों की डॉलर बिकवाली बढ़ने से रुपये को मजबूती मिली है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 71.12 पर मजबूत खुला और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से 70.68 तक मजबूत हो गया. कारोबार की समाप्ति पर रुपये की विनिमय दर 77 पैसों के उछाल के साथ प्रति डॉलर 70.69 थी. ईद-उल-मिलाद के मौके पर बुधवार को बाजार बंद था.

इस बीच प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी निधियों ने गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध रूप से 446.24 करोड़ रुपये का निवेश किया. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 49.68 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की. इस बीच बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक गुरुवार को 218.78 अंक अथवा 0.62 प्रतिशत की गिरावट प्रदर्शित करता 34,981.02 अंक पर बंद हुआ.