भारत में शाओमी पर मोबाइल की कीमतें बढ़ाने का दबाव, जानिए वजह?
चीन की मोबाइल हैंड-सेट विनिर्माता शाओमी ने बृहस्पतिवार को कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट से उस पर भारत में कीमत बढ़ाने का दबाव बढ़ा है.
शाओमी के मोबाइल फोन भारत में तेजी से लोकप्रिय हुए हैं (फोटो - जी न्यूज)
शाओमी के मोबाइल फोन भारत में तेजी से लोकप्रिय हुए हैं (फोटो - जी न्यूज)
चीन की मोबाइल हैंड-सेट विनिर्माता शाओमी ने बृहस्पतिवार को कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट से उस पर भारत में कीमत बढ़ाने का दबाव बढ़ा है. कंपनी का कहना है कि बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा के कारण मोबाइल बाजार पर दबाव सबसे अधिक बढ़ा है.
शाओमी ने रुपये के मूल्य में गिरावट के चलते इस महीने की शुरुआत में रेडमी 6 और रेडमी 6ए मोबाइल फोन के साथ-साथ पावर बैंकों एवं कुछ टेलीविजन की कीमतों में बढ़ोत्तरी की थी.
शाओमी के उपाध्यक्ष और भारतीय कारोबार के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने कहा, 'इस साल की शुरुआत से अब तक रुपये के मूल्य में 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. हालांकि हम फोन एवं पावर बैंक भारत में बना रहे हैं लेकिन कच्चा माल और पीसीबीए (प्रिंटेड सर्किट बोर्ड एसेंबली) को डॉलरों में लाया जाता है.'
TRENDING NOW
उन्होंने कहा, 'इससे हम पर दबाव बढ़ रहा है... हम ग्राहकों को 'सही' मूल्य पर उत्पाद उपलब्ध कराना जारी रखना चाहते हैं.' प्रभाव को कम करने के लिए विभिन्न उत्पादों के मूल्य में 100 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक की वृद्धि की है.
07:59 PM IST