RBI दिवाली बोनांजा से खुश हुआ बाजार, गिरने के बाद फिर ली बढ़त
भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति की समीक्षा के बाद रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कमी है. इससे होम, कार और पर्सनल लोन की EMI का बोझ घटेगा. इस ऐलान के बाद शेयर बाजार का मुख्य सूचकांक (Sensex) 96 अंक नीचे 38010 अंक पर कारोबार कर रहा था. लेकिन कुछ ही देर बाद सेंसेक्स 75 अंक ऊपर कारोबार करने लगा.
RBI ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कमी है. (Dna)
RBI ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कमी है. (Dna)
भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति की समीक्षा के बाद रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कमी है. इससे होम, कार और पर्सनल लोन की EMI का बोझ घटेगा. इस ऐलान के बाद शेयर बाजार का मुख्य सूचकांक (Sensex) 96 अंक नीचे 38010 अंक पर कारोबार कर रहा था. लेकिन कुछ ही देर बाद सेंसेक्स 75 अंक ऊपर कारोबार करने लगा. दोपहर 12.28 बजे सेंसेक्स 42 अंक ऊपर 38149 पर कारोबार कर रहा था.
शुक्रवार सुबह घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. सेंसेक्स करीब 300 अंकों की बढ़त के साथ खुला. निफ्टी ने भी 74 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. विदेशी बाजारों से मिले सकरात्मक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी का रुझान दिखा. हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया मामूली बढ़त के साथ 70.88 पर खुला.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.41 बजे 172.51 अंकों यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 38,279.38 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.85 अंकों यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 11,352.85 पर कारोबार कर रहा था.
TRENDING NOW
इससे पहले सुबह नौ बजे सेंसेक्स तकरीबन 300 अंकों की तेजी के साथ 38,401.49 पर खुला और 38,403.54 तक उछला. इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,258.08 रहा जबकि पिछले सत्र में यह 38,106.87 पर बंद हुआ था.
निफ्टी भी 74 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ के साथ 11,388.45 पर खुला और 11,400.30 तक उछला. आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,345.75 रहा जबकि यह पिछले सत्र में 11,314 पर बंद हुआ था.
12:35 PM IST