2021 में नहीं चला Rakesh Jhunjhunwala का यह पसंदीदा स्टॉक, लेकिन आगे 30% का मिल सकता है दमदार रिटर्न
Rakesh Jhunjhunwala: इस साल बहुत से शेयरों में जोरदार रैली देखने को मिली. लेकिन कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जो बेहतर फंडामेंटल के बाद भी इस साल खास नहीं चले हैं. लेकिन आगे इनमें दमदार रिटर्न देने की क्षमता है.
राकेश झुनझुनवाला का यह पसंदीदा शेयर अगले साल शानदार कमाई कराने को तैयार है. (reuters)
राकेश झुनझुनवाला का यह पसंदीदा शेयर अगले साल शानदार कमाई कराने को तैयार है. (reuters)
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: साल 2021 में शेयर बाजार का प्रदर्शन बेहद मजबूत रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में ही करीब 20 फीसदी रिटर्न मिला है. इस दौरान बहुत से शेयरों में जोरदार रैली देखने को मिली. लेकिन कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जो बेहतर फंडामेंटल के बाद भी इस साल खास नहीं चले हैं. लेकिन आगे इनमें दमदार रिटर्न देने की क्षमता है. इन्हीं में एक शेयर है Rallis India, जो राकेश झुनझुनवाल जैसे दिग्गज निवेशक के पोर्टफोलियो का प्रमुख स्टॉक है. क्रॉप केयर से जुड़ी टाटा ग्रुप की इस कंपनी के स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस शेयरखान बुलिश है. शेयरखान ने Rallis India में खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट 350 रुपये रखा है. करंट प्राइस 270 रुपये के लिहाज से इसमें 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. Rallis India ने साल 2021 में 4 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
क्यों लॉन्ग टर्म प्रदर्शन रहेगा बेहतर
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Rallis India कैपेक्स करने जा रही है, जिसका फायदा आगे इसे मिलेगा. इसके अलावा कंपनी का प्रोडक्ट लॉन्च पर फेकस है, एक्सपोर्ट में मार्केट शेयर शेयर बढ़ाने पर कंपनी काम कर रही है. कंपनी का रिटर्न रेश्यो बढ़ रहा है और बैलेंसशीट मजबूत है. Rallis India का लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस बेहतर रहने वाला है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY22-24 के दौरान Rallis India का रेवेन्यू और मुनाफा 12%/22% CAGRs से बढ़ सकता है.
बिजनेस में लगातार ग्रोथ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Rallis India का इंटरनेशनल क्रॉप प्रोटेक्शन बिजनेस FY16-21 के दौरान 12% CAGR से बढ़ा है. ब्रोकरेज का मानना है कि यह ग्रोथ आगे भी जारी रहने वाली है. FY22-24 के दौरान इंटरनेशनल क्रॉप केयर बिजनेस में 15% CAGR ग्रोथ देखने को मिल सकती है. वहीं कंपनी का सीड बिजनेस FY16-21 के दौरान 10% CAGR से बढ़ा है. इसमें FY22-24 के दौरान 7% CAGR ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
राकेश झुनझुनवाला के पास 9.8% हिस्सेदारी
Rakesh Jhunjhunwala के पास Rallis India में 9.8% हिस्सेदारी है. सितंबर तिमाही में उन्होंने अपलनी हिस्सेदारी में 0.1 फीसदी की मामूली कटौती की थी. उनके पास कंपनी के कुल 19,068,320 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 516.3 करोड़ रुपये है. टाटा केमिकल्स की सब्सिडियरी कंपनी Rallis India भारत की लीडिंग क्रॉप केयर कंपनी है. कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत हैं.
10:28 AM IST