सरकार से रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को नवरत्न का दर्जा दिया है. यह CPSEs की 13वीं नवरत्न कंपनी हो गई. इससे पहले यह कंपनी मिनी रत्‍न कैटेगरी में थी. रेल मंत्रालय ने ने डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (DPE) कैटेगरी बदलने के लिए 10 अगस्त 2022 को सिफरिश की थी. मिनी रत्न 1 से नवरत्न में बदलने की सिफारिश की थी. वित्‍त मंत्रालय ने कंपनी को नवरत्न CPSE (सेंट्रल पब्लिक सेक्‍टर एंटरप्राइजेज) में शामिल करने को मंजूरी दी. वहीं, RVNL के स्‍टॉक्‍स की परफॉर्मेंस देखें, तो यह बीते एक साल में निवेशकों को 200 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दे चुका है.

कब मिलता है नवरत्न स्टेटस?

  • कंपनी मिनीरत्न I हो और 4 इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हो 
  • कंपनी का कम्पोज़िट स्कोर 100 में से 60 या उससे ज्यादा हो 

नवरत्न स्टेटस के फायदे? 

  • बिना सरकार की मंजूरी के एक प्रोजेक्ट में 1000 करोड़ या नेटवर्थ का 15% इन्वेस्ट कर सकते हैं. 
  • कंपनी नेटवर्थ का 30% (मैक्सिमम 1000 करोड़) पूरे साल निवेश कर सकती है. 
साल आय (cr) मुनाफा(cr)
9MFY23 14562 1061
FY22 19382 1183
FY21 15404 992
FY20 14531 757
FY19 10069 688

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RVNL: 1 साल में 1 लाख के बने 3 लाख

रेल स्‍टॉक RVNL निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल में स्‍टॉक का रिटर्न 203 फीसदी है. यानी, 1 साल पहले 1 लाख रुपये की वैल्‍यू आज 3 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गई है. वहीं, बीते 4 साल में शेयर का रिटर्न करीब 422 फीसदी है. रेल मंत्रालय के अतर्गत आने वाली इस कंपनी का आईपीओ 2019 में आया था. कंपनी 11 अप्रैल 2019 को BSE, NSE पर लिस्‍ट हुई थी.