₹270 करोड़ के ऑर्डर के दम पर भागा Railway PSU Stock, 6 महीने में निवेशकों के पैसे कर चुका है डबल
Railway PSU Stock: रेलवे पीएसयू RVNL ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Maharashtra Metro Rail Corporation Limited) के 270 करोड़ रुपये के कंस्ट्रक्शन ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाई है.
Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam) ने महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Maharashtra Metro Rail Corporation Limited) के 270 करोड़ रुपये के कंस्ट्रक्शन ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाई है. RVNL ने एक स्टॉक फाइलिंग में इसकी जानकारी दी. रेलवे पीएसयू के शेयरों में इस खबर के बाद करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
इन 10 स्टेशनों को बनाने का है प्रोजेक्ट
इस प्रोजेक्ट में 10 एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन को बनाया जाना है. जिसमें से 7 मेट्रो स्टेशन Reach 3A एरिया में होंगे, जिसमें हिंगना माउंट व्यू, राजीव नगर, वानाडोंगरी, एपीएमसी, रायपुर, हिंगना बस स्टेशन और हिंगना शामिल है. इसके अलावा 3 एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन Reach 4A में हैं, जिसमें पारदी, कापसी खुर्द और ट्रांसपोर्ट नगर ऑफ एनएमआरपी फेज 2 शामिल है.
इन ऑर्डरों में भी बना L1 बिडर
इस महीने की शुरुआत में ही RVNL ईस्ट सेंट्रल रेलवे के 283 करोड़ रुपये के कंस्ट्रक्शन ऑर्डर के लिए भी L1 बिडर बना था. इस कंस्ट्रक्शन ऑर्डर में Jarapada और Talcher Road के बीच 3 और 4 लाइन के लिए नई लाइन कंस्ट्रक्ट करना है. इसके अलावा ईस्ट सेंट्रल रेलवे से 180 करोड़ रुपये के एक और वर्क ऑर्डर के लिए सबसे कम बिडर घोषित किया गया. यह ऑर्डर वर्क 2x25KV फीडर के डिजाइन, सप्लाई, इरेक्शन, टेस्टिंग और कमिशनिंग के लिए है. इसे 18 महीने में पूरा करना है.
6 महीने में निवेशकों के पैसे हुए डबल
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
RVNL के शेयर प्राइस की बात करें, तो गुरुवार को कंपनी के शेयर करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ खुले. फिलहाल कंपनी का शेयर करीब 503 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 195 फीसदी और 6 महीने में 94 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक शेयर 176 फीसदी उछल चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 647 रुपये और 52 वीक लो 142.10 रुपये है.
10:02 AM IST