Share Market Outlook: हफ्ते में इन अहम इवेंट्स पर रहेगी बाजार की नजर, ट्रेडिंग से पहले जान लें डीटेल्स - काम आएगा
बाजार के जानकारों का कहना है कि इस हफ्ते आने वाले ऑटो बिक्री, घरेलू आर्थिक आंकड़ों और ग्लोबल मार्केट ट्रेंड पर बाजार की चाल तय होगी. नए हफ्ते में दूसरी तिमाही के GDP आंकड़े आने वाले हैं. साथ ही नवंबर के ऑटो सेल्स का डेटा भी जारी होगा.
Share Market Key Triggers: शेयर बाजार के लिए यह हफ्ता काफी अहम होगा. क्योंकि इस हफ्ते कई अहम घरेलू आंकड़ें आएंगे जिन पर बाजार रहेगी. बीते हफ्ते विदेशी निवेशकों की खरीदारी और कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी से बाजार में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली. ऐसे में सवाल है कि क्या आगे भी बाजार में पॉजिटिव ट्रेंड देखने को मिलेगी?
इस हफ्ते बाजार की नजर इन इवेंट्स पर
बाजार के जानकारों का कहना है कि इस हफ्ते आने वाले ऑटो बिक्री, घरेलू आर्थिक आंकड़ों और ग्लोबल मार्केट ट्रेंड पर बाजार की चाल तय होगी. नए हफ्ते में दूसरी तिमाही के GDP आंकड़े आने वाले हैं. साथ ही नवंबर के ऑटो सेल्स का डेटा भी जारी होगा. इसके अलावा बाजार के लिए FIIs का ट्रेंड भी अहम होगा. बता दें कि बीते हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर को छुआ. पहली बार सेंसेक्स 62,293.64 और निफ्टी 18,512.75 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए.
GDP आंकड़ों पर रहेगी नजर
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि इस हफ्ते सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की दूसरी तिमाही के आंकड़े आने हैं. इसके अलावा ऑटो बिक्री के आंकड़े भी आएंगे. वैश्विक मोर्चे पर बाजार अमेरिका के आंकड़ों, डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड के उतार-चढ़ाव पर नजर रखेगा. साथ ही चीन से आने वाली खबरें भी बाजार के उतार-चढ़ाव की वजह बन सकती हैं.
बाजार के लिए अहम है यह हफ्ता
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलिगेयर ब्रोकिंग के टेक्निकल रिसर्च VC अजित मिश्रा ने कहा कि इस हफ्ते बाजार भागीदारों की निगाह इंडिकेटर्स के लिए GDP और मैन्युफैक्चरिंग PMI के आंकड़ों पर रहेगी. साथ ही एक दिसंबर को ऑटो बिक्री के मासिक आंकड़े भी आएंगे. बता दें कि दूसरी तिमाही के GDP आंकड़े बुधवार को आएंगे. वहीं मैन्युफैक्चरिंग के लिए खरीद प्रबंधक सूचकांक (PMI) का आंकड़ा बृहस्पतिवार को जारी किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
US फेड कमेंट्री पर रहेगी नजर
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि इस सप्ताह फेडरल रिजर्व के प्रमुख का संबोधन भी है. इसके अलावा अन्य मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़े बाजार की दिशा तय करेंगे.
01:44 PM IST