यह PSU Bank रहा हफ्ते का टॉप गेनर, मार्केट कैप में 45158 करोड़ रुपए का बड़ा उछाल
इस हफ्ते सेंसेक्स में 641 अंकों की तेजी दर्ज की गई. सार्वजनिक क्षेत्र का देश का सबसे बड़ा बैंक SBI मार्केट कैप के लिहाज से टॉप गेनर रहा. इसका शेयर ऑल टाइम हाई पर है. मार्केट कैप में 45 हजार करोड़ से ज्यादा उछाल आया है.
Share Market Updates: इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी रही. 1.2 फीसदी की मजबूती के साथ निफ्टी 22420 और सेंसेक्स 0.9 फीसदी यानी 641 अंकों की तेजी के साथ 73730 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप में 4-4 फीसदी की तेजी रही. देश की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान फर्मों में छह का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1.30 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया. मार्केट कैप के लिहाज से SBI टॉप गेनर रहा. स्टेट बैंक का शेयर ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ और पहली बार 800 के पार पहुंचा है.
SBI का मार्केट कैप सबसे ज्यादा बढ़ा
बीते हफ्ते State Bank of India और ICICI Bank को सबसे अधिक लाभ हुआ. SBI का मार्केट कैप 45,158.54 करोड़ रुपए बढ़कर 7,15,218.40 करोड़ रुपए हो गया. ICICI Bank का बाजार मूल्यांकन 28,726.33 करोड़ रुपए बढ़कर 7,77,750.22 करोड़ रुपए हो गया. SBI का शेयर 803 पर बंद हुआ और शुक्रवार को 817 रुपए का इंट्राडे हाई बनाया जो नया रिकॉर्ड है. ICICI Bank का शेयर 1110 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
ITC का मार्केट कैप 18915 करोड़ रुपए बढ़ा
भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 20,747.99 करोड़ रुपए बढ़कर 7,51,406.35 करोड़ रुपए हो गया. समीक्षाधीन अवधि में आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 18,914.35 करोड़ रुपए बढ़कर 5,49,265.32 करोड़ रुपए हो गया. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार पूंजीकरण 9,487.5 करोड़ रुपए बढ़कर 6,24,941.40 करोड़ रुपए हो गया. इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 7,699.86 करोड़ रुपए बढ़कर 5,93,636.31 करोड़ रुपए हो गया.
Reliance का मार्केट कैप 26115 करोड़ रुपए घटा
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 26,115.56 करोड़ रुपए घटकर 19,64,079.96 करोड़ रुपए रह गया. एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 16,371.34 करोड़ रुपए घटकर 11,46,943.59 करोड़ रुपए रह गया. 10 टॉप कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी रही.
(भाषा इनपुट के साथ)
02:56 PM IST