Policybazaar IPO: खुल गया 5700 करोड़ का इश्यू, 980 रु का है शेयर, अनिल सिंघवी- रिस्क लेने वाले ही लगाएं पैसे
PB Fintech का IPO आज यानी 1 नवंबर को निवेश के लिए खुल गया है. इस इश्यू को 3 नवंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. PB Fintech का इस IPO के जरिए 5710 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
Policybazaar के IPO के लिए प्राइस बैंड 940-980 रुपए तय हुआ है. (image: pixabay)
Policybazaar के IPO के लिए प्राइस बैंड 940-980 रुपए तय हुआ है. (image: pixabay)
PB Fintech IPO: Policybazaar और Paisabazaar.com ऑपरेट करने वाली कंपनी PB Fintech का IPO आज यानी 1 नवंबर को निवेश के लिए खुल गया है. इस इश्यू को 3 नवंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. PB Fintech का इस IPO के जरिए 5710 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 940-980 रुपए तय किया है. इस इश्यू में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाने के अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने भी इश्यू को लेकर अपनी राय दी है. उनका कहना है कि सिर्फ रिस्क लेने वाले निवेशकों को ही इसमें पैसे लगाने चाहिए. कंपनी के शेयर की स्टॉक मार्केट में 15 नवंबर को लिस्टिंग हो सकती है.
रिस्क लेने की है क्षमता तो लगाएं पैसे
अनिल सिंघवी का कहना है कि PB Fintech के IPO में वही निवेशक पैसे लगाएं, जो रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं और उनके निवेश का नजरिया लॉन्ग टर्म का हो. उनका कहना है कि यह कंपनी Policybazaar और Paisabazaar.com को ऑपरेट करती है. दोनों ही अपने क्षेत्र में मार्केट लीडर हैं. ऑनलाइन इंश्योरेंस और ऑनलाइन लोन देने के मामले में ये लीडर कंपनी हैं. इनकी इस बिजनेस में मोनोपोली है. कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ शानदार रही है, इंटरनेशनल मार्केट में भी ग्रोथ प्लान है. ऐसे में यह तो तय है कि लंबे समय तक ग्रोथ रहेगी.
क्या है रिस्क
अनिल सिंघवी क कहना है कि PB Fintech अबतक प्रॉफिट में नहीं आ पाई है. कंपनी कब तक मुनाफे में होगी, यह पता नहीं है. ऐसे में बहुत से निवेशक यह सोच सकते हैं कि लॉस मेकिंग बिजनेस में पार्ट बनना है या नहीं. एक और रिस्क यह है कि ऑनलाइन इंश्योरेंस में कब रेगुलेशन बदल जाए, इसका पता नहीं होता है. रेगुलेशन बदलने से डायनमिक्स भी चेंज हो सकता है. वहीं मौजूदा समय में बाजार के उतार चढ़ाव का भी रिस्क है.
📊🔸#IPOUpdate | PB फिनटेक IPO आज से 3 नवंबर तक खुला रहेगा…
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 1, 2021
प्राइस बैंड ₹940-980, न्यूनतम निवेश ₹14700…
IPO सब्सक्राइब करें या छोड़ दें?
जानिए अनिल सिंघवी से....#IPOtoInvest | #PBFinTechIPO | #IPOAlert | @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/8t6WkxHM77
IPO: प्राइस बैंड और लॉट साइज
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Policybazaar के IPO के लिए प्राइस बैंड 940-980 रुपए तय हुआ है. कंपनी के इश्यू का एक लॉट 15 शेयरों का है. यानी कम से कम 15 शेयर खरीदने जरूरी होंगे. अपर प्राइस बैंड 980 रुपये के लिहाज से इसमें कम से कम 14700 रुपये लगाने जरूरी होंगे. शेयरों का अलॉटमेंट 10 नवंबर को होगा.
IPO के बारे में
Policybazaar के IPO का साइज 5710 करोड़ रुपये के करीब होगा. इसमें 3750 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं 1959.72 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल OFS के तहत बेचे जाएंगे. OFS में SVF Python II (Cayman) 1875 करोड़ रुपए का शेयर बेचेगी. वहीं याशीष दहिया 30 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे. आलोक बंसल 12.75 करोड़ रुपए और शिखा दहिया के द्वारा 12.50 करोड़ रुपए के शेयर बेचे जाएंगे. कुछ अन्य निवेशक भी हिस्सेदारी घटाएंगे. IPO से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी ब्रॉन्ड मजबूत करने पर करेगी. इसके अलावा कुछ फंड बिजनेस एक्सपेंशन और स्ट्रैटेजिक इनवेस्टमेंट की फंडिंग में खर्च होगा.
03:32 PM IST