रिटायरमेंट पर 2 से 3 गुना बढ़ जाएगा खर्च; सही स्कीम में लगाएं पैसे, नहीं होगी टेंशन
Retirement Planning With Mutual Fund: आप नौकरीपेशा हों या बिजनेसमैन, भविष्य के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करना सभी के लिए जरूरी है. बेहतर यह है कि जितनी जल्दी हो, निवेश के लिए सही स्कीम का चुनाव कर लें, जिससे आगे रुपये पैसों की टेंशन ना हो. जिस तरह से महंगाई में इजाफा हो रहा है, आज से 20 साल बाद हमारे मंथली खर्च में 2 से 31 गना का इजाफा हो सकता है. इसलिए निवेश के लिए वही विकल्प चुनें जिनमें कम जोखिम के साथ हाई रिटर्न की गुंजाइश हो. इसके लिए म्यूचुअल फंड स्कीम एक अच्छा विकल्प हो सकता है. बहुत से फंड हाउस रिटायरमेंट के नाम पर भी स्कीम चला रहे हैं. इन पर भी नजर रखी जा सकती है. हमने यहां 5 ऐसे रिटायरमेंट फंड की जानकारी दी है, जिनमें ज्यादा रिटर्न मिला है. हालांकि यह ध्यान रखें कि रिटायरमेंट के लिए दूसरे अच्छे फंड भी चुन सकते हैं, ना कि सिर्फ रिटायरमेंट के नाम से जो फंड बाजार में हैं. (image: pixabay)