Petrol बढ़ा देगा इनकम, जानिए क्या है सरकार का 2025 प्लान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jan 28, 2021 12:51 PM IST
2025 तक Petrol से किसानों और चीनी मिलों की इनकम बढ़ जाएगी. क्योंकि मोदी सरकार ने पेट्रोल में Ethanol मिक्सचर को डबल करने का फैसला किया है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की मानें तो भारत ने पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिलाने का लक्ष्य हासिल करने की समय सीमा 5 साल कम कर 2025 कर दी गई है. मंहगे तेल आयात पर निर्भरता कम करने के इरादे से यह कदम उठाया गया है.
1/5
कम एथनॉल मिला रहा है भारत
2/5
86 रुपए हुआ Petrol
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है. अब तक दिल्ली में डीजल 76.48 रुपये प्रति लीटर (Diesel Price Today) हो गया है, जबकि पेट्रोल के दाम भी 86.30 रुपये प्रति लीटर (Petrol Price Today) के स्तर पर पहुंच गए हैं. डीजल और पेट्रोल दोनों में ही बुधवार को 25-25 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी.
TRENDING NOW
3/5
10% एथनॉल मिक्सिंग
4/5