Gold असली है या मिलावटी ऐसे कर सकते हैं पहचान, खुद कर सकते हैं ये टेस्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Mar 20, 2020 04:29 PM IST
सोना (Gold) काफी महंगा धातु है. ऐसे में इसका खरा होना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसमें आपकी मोटी कमाई का निवेश होता है. ऐसे में जब भी सोना खरीदने (Buy gold) जाएं तो यह सुनिश्चित करें कि जो सोना आप खरीद रहे हैं, वह बिल्कुल असली और खरा हो. कई बार लोग धोखा खा जाते हैं और जिस कीमत पर ह सोना खरीदते हैं, उस हिसाब से वह असली नहीं होता. आप चाहें तो इसे खुद भी कई तरीकों से परख सकते हैं.
1/5
चुंबक से Gold की टेस्टिंग
जब आप सोना खरीदने जाएं तो आप अपने साथ एक चुंबक रख सकते हैं. अगर यह चुंबक खरीदे जा रहे आभूषण या सोने में चिपकता हो तो सोना असली नहीं है. इसी तरह कुछ केमिकल और एसिड होते हैं जिनके इस्तेमाल से सोने की गुणवत्ता परखी जा सकती है. सोने पर इसका कोई असर नहीं होता लेकिन अगर सोना प्योर नहीं है तो रंग तुरंत बदल जाता है.
2/5
सिरामिक थाली से भी जाता है टेस्ट
TRENDING NOW
3/5
पानी से ऐसे परखें
4/5