Cipla: फार्मा कंपनी का यह शेयर निवेशकों को कराएगा मोटी कमाई, Q1 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह
Cipla Share Price: फार्मा कंपनी की जून तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद ब्रोकरेज हाउस काफी पॉजिटिव है. सभी ब्रोकरेज हाउस ने Buy और ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. शेयर निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है.
Cipla Share Price: फार्मा कंपनी सिप्ला (Cipla) के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. दवा कंपनी सिप्ला का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में मामूली घटकर आया. कंपनी की आय में 2 फीसदी की गिरावट रही. मार्जिन सालाना आधार पर गिरकर 21.3 फीसदी रही. फार्मा कंपनी की जून तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद ब्रोकरेज रिपोर्ट आई वो काफी पॉजिटिव है. सभी ब्रोकरेज हाउस ने Buy और ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. 29 जुलाई 2022 को शेयर 977 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 22 फीसदी से अधिक रिटर्न मिल सकता है.
कैसे रहे कंपनी के नतीजे?
Cipla का जून तिमाही का नतीजा बेहतर रहे. पहली तिमाही में कंपनी ने 706 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया. मुंबई की कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की अप्रैल-जून तिमाही में 710 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया था. वहीं चालू वित्त वर्ष की उसकी कुल परिचालन आय जून तिमाही में घटकर 5,375 करोड़ रुपए रही. एक साल पहले इसी तिमाही में यह 5,504 करोड़ रुपए रही थी. हालांकि अमेरिकी बाजारों में कंपनी का बिजनेस 10 फीसदी बढ़ा. घरेलू बाजार में 9 फीसदी की बढ़त दिखी. अनुमान था यहां थोड़ी गिरावट आ सकती है.
Cipla शेयर पर ब्रोकरेज की सलाह-
Morgan Stanley- Overweight
ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली ने Cipla के शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. उसका मानना है कि अमेरिका में कॉम्पलेक्स प्रोडक्स्ट की पाइपलाइन वो काफी बेहतरीन रहती हुई दिख रही है और आगे आने वाले 2 से 3 वर्षों के लिए यहां पर अच्छी विजिबिलिटी इनके कॉम्पलेक्स लॉन्चेंज प्रोडक्ट्स में आर रही है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 1122 रुपए का किया है. 29 जुलाई 2022 को शेयर 977 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 15 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Credit Sussies- Outperform
ब्रोकरेज Citi ने Cipla के शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखते हुए 1100 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज के मुताबिक Peptide Injectables के साथ अमेरिका में पाइपलाइन मजबूत हुआ है. अमेरिका में Respiratory & Injectable स्पेस में स्ट्रॉन्ग पाइपलाइन से मजबूत आधार बना हुआ है. इससे कंपनी का दूसरी छमाही में प्रदर्शन अच्छा रह सकता है.
Nomura- Buy
ग्लोबल ब्रोकरेज नोमुरा ने सिप्ला पर शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 1195 रुपए का दिया है. 29 जुलाई 2022 को शेयर 977 रुपए पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 23 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
इसके अलावा, HSBC ने Cipla पर Buy रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 1180 रुपए का किया है. वहीं Jefferies ने भी Buy रेटिंग के साथ शेयर का टारगेट प्राइस 1156 रुपए से घटाकर 1144 रुपए का किया. ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने सिप्ला पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 1170 रुपए का किया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)