रफ्तार पकड़ेंगे ये 5 दमदार शेयर, BUY करें; 1 साल में मिलेगा 30% तक रिटर्न
Top- 5 Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में Jupiter Hospitals, Coal India, Ambuja Cements, ACC, Federal Bank शामिल है.
Top- 5 Stocks to Buy: अमेरिकी बाजारों में तेजी का असर आज (6 मई) घरेलू शेयर बाजारों पर देखने को मिलेगा. इस बीच रिजल्ट सीजन में नतीजों के दम पर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. ऐसे में लंबी अवधि का नजरिया अच्छा मुनाफा करा सकता है. ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में Jupiter Hospitals, Coal India, Ambuja Cements, ACC, Federal Bank शामिल है. इन स्टॉक्स में 30 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Jupiter Hospitals
Jupiter Hospitals के स्टॉक पर Nuvama ने BUY रेटिंग दी है. टारगेट 1,585 रुपये प्रति शेयर है. 3 मई 2024 को शेयर का भाव 1214 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Coal India
Coal India के स्टॉक पर Nuvama ने BUY रेटिंग दी है. टारगेट 537 रुपये प्रति शेयर है. 3 मई 2024 को शेयर का भाव 475 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Ambuja Cements
Ambuja Cements के स्टॉक पर Nuvama ने BUY रेटिंग दी है. टारगेट 767 रुपये प्रति शेयर है. 3 मई 2024 को शेयर का भाव 621 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
ACC
ACC के स्टॉक पर Nuvama ने BUY रेटिंग दी है. टारगेट 3119 रुपये प्रति शेयर है. 3 मई 2024 को शेयर का भाव 2530 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Federal Bank
Federal Bank के स्टॉक पर Nuvama ने BUY रेटिंग दी है. टारगेट 195 रुपये प्रति शेयर है. 3 मई 2024 को शेयर का भाव 165 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से स्टॉक में आगे 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)