नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange- NSE) ने शुक्रवार को कहा कि वह 15 मई से कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में डब्ल्यूटीआई कच्चा तेल (WTI crude oil) और नेचुरल गैस (Natural Gas) पर फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत करेगा. कॉन्ट्रैक्ट भारतीय रुपए में ही होगा. एक्सचेंज को पिछले महीने मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) से अपने कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में रुपये-नामित Nymex WTI कच्चे तेल और नेचुरल गैस फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट शुरू करने की मंजूरी मिली थी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनएसई ने एक सर्कुलर में कहा कि 15 मई से कमोडिटी फ्यूचर्स एंड डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कारोबार के लिए क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस पर फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च किए जा सकेंगे. एनएसई को पिछले महीने ही बाजार नियामक सेबी से इस संबंध में मंजूरी मिली थी.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी! मशरूम की खेती पर बंपर सब्सिडी दे रही ये सरकार, ऐसे उठाएं फायदा

कॉन्ट्रैक्ट भारतीय रुपए में ही होगा

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) से मिली मंजूरी के बाद NSE अपने कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट के तहत रुपये में डब्ल्यूटीआई कच्चा तेल और नेचुरल गैस फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट शुरू करने जा रहा है. इन कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत होने से एनएसई पर एनर्जी बास्केट और ओवरऑल कमोडिटी सेगमेंट में उपलब्ध उत्पादों का दायरा बढ़ जाएगा. इस सुविधा के लिए एनएसई ने सीएमई ग्रुप के साथ एक डेटा लाइसेंस समझौता भी किया था.

 

सेब की खेती से नहीं हुआ गुजारा तो शुरू किया ये बिजनेस, अब हर महीने मोटा मुनाफा कमा रहा किसान

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें